Friday, December 13, 2024
MPNation

भोपाल के बिजनेसमैन को ऑडियो मैसेज भेज एक करोड़ की फिरौती मांगी, हत्या की तारीख बताकर उसी दिन मारी गोली

भोपाल। भोपाल के टेंट कारोबारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक को पिस्टल से गोली मारी और तलवार भी मारी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है।

हमले के करीब एक हफ्ते पहले आरोपियों ने व्यापारी को एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए ऑडियो मैसेज किया था। रकम नहीं देने पर मौत की तारीख भी बताई थी। मैसेज भेजने वाले ने खुद को दुबई की कंपनी का गुर्गा बताया। पैसे नहीं देने पर बताई गई तारीख 3 दिसंबर को दुकान में घुसकर गोली भी मार दी। घटना रविवार दोपहर बुधवारा क्षेत्र की है।

नवाज रियाज (30) टेंट हाउस कारोबारी हैं। बुधवारा क्षेत्र में  उनकी ताप टेंट हाउस नाम से शॉप है। रविवार दोपहर नकाबपोश तीन बदमाशों ने शॉप में घुस आए। पहले दो आरोपियों ने उन्हें तलवार मारी। इसके बाद अन्य बदमाश ने उन पर पिस्टल से 5 फायर किए। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं।

Sent audio message to Bhopal businessman, demanded ransom of Rs 1 crore, told date of murder and shot him on the same day, bhopal, kalluram news, crime, MP updates, today updates
घायल टेंट कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुकान को लेकर चल रहा विवाद

नवाज के बड़े भाई फराज रियाज ने बताया कि दुकान को लेकर आमिर उर्फ बर्फ और उसके भाई जोहान से विवाद है। आमिर आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और एमडीएम ड्रग्स की तस्करी जैसे मामले दर्ज हैं। तलैया थाना इलाके का निगरानी बदमाश भी है। हाल में तीन साल की जेल काटने के बाद छूटा है।

फराज के मुताबिक तीन साल पहले हमने दुकान खरीदी थी। आमिर का दावा है कि दुकान के लिए बयाना भी दे चुके थे, जबकि जिसने दुकान बेची, उसने ऐसी जानकारी नहीं दी। वह चाहता है कि हम दुकान खाली कर दें, नहीं तो उसे एक करोड़ रुपए दें।

इसे लेकर उसने पिछले दिनों चचेरे भाई को पीटा था। आमिर के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। इसके बाद से धमकियां मिल रही थीं। डर था कि हमला होगा। पुलिस से मदद मांगी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

Sent audio message to Bhopal businessman, demanded ransom of Rs 1 crore, told date of murder and shot him on the same day, bhopal, kalluram news, crime, MP updates, today updates
सीसीटीवी में तीन हमलावर रिकॉर्ड हुए हैं।

जानिए, ऑडियो में क्या कहा…
करीब एक हफ्ते पहले नवाज को मोबाइल पर वॉट्सएप पर ऑडियो मैसेज मिला। सामने वाले ने अपना नाम नसीम बन्ने खां बताया। खुद को स्टेशन बजरिया का गुंडा बताया। वह बोला, ‘आप पैसे वाले लोग हो। आपके पास बहुत ही पैसा है। हम गैंगस्टर हैं। हमारा काम लोगों को मौत का एहसास कराना और जरूरत पड़ने पर उन्हें मौत के घाट उतारना भी है। हम जिस गैंग से जुड़े हैं, वहां के हैड ने आदेश किया है कि 3 दिसंबर को आप पर हमला करना है।’

वह कहता है, ‘जान बचाना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए दे दो। समझते हो न, इस रकम को क्या कहते हैं, प्रोटेक्शन मनी, फिरौती, रंगदारी… हां, रंगदारी, वही दे दो। नहीं तो आपको मौत का एहसास कराएंगे। हो सकता है इसमें आपकी जान चली जाए। आपके पास दुबई से कॉल आने वाला था। किसी टेक्निकल परेशानी के कारण शायद यह मैसेज आप तक नहीं पहुंचा। मुझे आदेश हुआ कि आप तक यह मैसेज पहुंचाना है। मैंने पहुंचा दिया, एक हफ्ते का समय है। नहीं मानो तो तैयार रहना मौत का एहसास कराया जाएगा।’

ऑडियो को जांच में लिया
तलैया थाना प्रभारी सीबी राठौर ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आमिर उर्फ बर्फ पर हमला कराने का संदेह जताया है। CCTV फुटेज से भी बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। ऑडियो को भी जांच में लिया है। पूर्व में दिए गए शिकायती आवेदन के आधार पर आमिर पर अड़ीबाजी का एक और केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *