Friday, September 12, 2025
MP

इंदौर में सीनियर IAS अशोक बर्णवाल  की कार दुर्घटनाग्रस्त, अफसर सुरक्षित

Senior IAS Ashok Barnawal's car crashes in Indore, officer safe, IAS Ashok banwal accident, Indore, Accident, Kalluram News,
अशोक बर्णवाल की कार के गेट क्षतिग्रस्त हो गया। इनसेट अशोक बर्णवाल।

इंदौर। इंदौर में बुधवार को सीनियर IAS अशोक बर्णवाल  की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में अफसर को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना की पुष्टि इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने की है।

हादसा राजीव गांधी चौराहे के समीप चोइथराम मंडी के बीच हुआ। यहां ट्रक ने चोइथराम मंडी चौराहे के पास गुजर रहे बर्णवाल की कार को टक्कर मारी। हादसे में बर्णवाल बाल-बाल बच गए। कार का पिछला गेट क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बर्णवाल दूसरी गाड़ी से भोपाल रवाना हो गए। अशोक बर्णवाल वर्तमान में  कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। घटना में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की है।

ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज

सीनियर IAS के कार ड्राइवर ज्ञान सिंह ठाकुर की शिकायत पर ट्रक नम्बर एमपी 09HF0730 के ड्राइवर प्रकाश पुत्र दुला जी बाबर निवासी धार को राजेंद्र नगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। ट्रक ड्राइवर पर 279, 337 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

इंदौर दौरे पर आए थे IAS बर्नवाल

अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल दोपहर में इंदौर दौरे पर मचाल गांव पहुंचे थे। इस दौरान धार रोड स्थित माचल गांव में किसान से चर्चा की। उनके साथ कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक IAS बर्णवाल किसानों से मुलाकात के बाद शहर होते हुए भोपाल रवाना हुए थे, तभी हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *