सिंधिया बोले- मुझमें भी कमलनाथ, दिग्विजय का ही खून, केंद्रीय मंत्री ने कहा- चुनौती दी तो कांग्रेस को धूल चटाई
छतरपुर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘शायद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भूल गए हैं कि मुझमें उनका ही खून है। जब हमने किसानों, नौजवानों और बहनों की बात की, तो उन्होंने कहा कि सड़क पर आ जाओ। मैंने भी कह दिया- आ जाओ, आप बचेंगे या हम बचेंगे। हमने उनको धूल चटा दी।’
सिंधिया ने छतरपुर जिले के खजुराहो में सभा को संबोधित किया। सिंधिया मंगलवार को 5वें हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- हम सिंधिया परिवार के सदस्य हैं। एक बार डीपी मिश्रा ने मेरी आईजी अम्मा को ललकारा था। आईजी अम्मा ने डीपी मिश्रा को धूल चटा दी थी। आज मैं गर्व महसूस करता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम करने का मौका मिल रहा है। एक ऐसा व्यक्ति जिसका क्षण-क्षण, कण-कण और रक्त की एक-एक बूंद राष्ट्र के लिए समर्पित है। राष्ट्र निर्माण में हम उनके साथ हैं।
हेली सेवा मोबाइल ऐप की शुरुआत
कार्यक्रम नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया। इस दौरान उड़ान 5.2, हेली सेवा मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की गई। साथ ही, हेलिकॉप्टर क्षेत्र में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए। सम्मेलन का उद्देश्य सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान योजना के विस्तार को बढ़ावा देना है।