वाह रे सरकार! स्कूली बच्चों से झाड़ू से साफ करवाया बारिश का पानी, गुना के प्राइमरी स्कूल में घुटनों तक पानी भरा
गुना। सरकार के दावों के बावजूद बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की हालत सुधरे नहीं हैं। इसका खामियाजा स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला गुना जिले में सामने आया है। यहां प्राइमरी स्कूल में घुटनों तक बारिश का पानी भर गया। स्कूल के टीचर्स ने बच्चों से भी झाड़ू से पानी को साफ करवाया।
इसका वीडियो भी सामने आया। मामला जिले के म्याना के सरकारी स्कूल का है। शुक्रवार रात यहां तेज बारिश हुई थी। इससे गणेशपुरा में स्थित प्राइमरी स्कूल में पानी भर गया। स्कूल की छत का प्लास्टर भी गिर गया। दूसरे दिन यानी शनिवार सुबह जब बच्चे और टीचर स्कूल पहुंचे, तो पूरा स्कूल तालाब में तब्दील था। इस पर मौजूद टीचर्स ने पांचवीं तक के सभी बच्चों से बच्चों से पानी निकालने के लिए कह दिया। बच्चों के हाथों में झाड़ू थमा दिया।
इस पर बच्चे अपने छोटे-छोटे हाथों से पानी बाहर की ओर निकालने लगे। कुछ बच्चों ने झाड़ू की मदद से पानी बाहर निकाला। तब कहीं जाकर पढ़ने लायक स्थिति बनी।
बता दें कि स्कूल का भवन साल 2001 में बना था। अब यह जर्जर हो चुका है। इस स्कूल के ऊपर की छत टपक रही है। अक्सर थोड़ी सी बारिश में स्कूल लबालब भर जाता है। हर साल बारिश के दिनों में ऐसे ही हालात बनते हैं।
स्कूल में पढ़ाने में वाले टीचर्स कई बार इस बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
अब तक 412.4 मिलीमीटर बारिश
गुना जिले में 1 जून से अब तक 412.4 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह सामान्य बारिश का 39 % है। जिले में पिछले साल इसी अवधि में 655.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में सामान्य औसत बारिश 1053.5 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार 1 जून से 29 जुलाई तक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 535.6 मिलीमीटर, बमौरी में 537.4 आरोन में 331, राघौगढ़ में 200, चांचौड़ा में 509 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 361 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।सबसे ज्यादा बारिश गुना शहर में हुई है। सबसे कम बारिश राघोगढ़ में हुई है।