Friday, November 15, 2024
MPCRIME

इंदौर में स्कूल बस ने दो लोगों को कुचला, रेस्त्रां संचालक की मौत; नशे में धुत ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से मारी टक्कर 

School bus crushes two people in Indore, restaurant operator dies; Drunk driver hits from wrong side, indore, accident, kalluram news, school bus accident
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

इंदौर। इंदौर में स्कूल बस के ड्राइवर ने पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से एक रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। हादसे के वक्त बस में तीन स्कूली बच्चे भी थे। नशे में ड्राइवर ने रॉन्ग साइड में घुसकर टक्कर मारी।

हादसा मंगलवार दोपहर माणिक बाग ब्रिज के नीचे हुआ। लॉरेल्स स्कूल की बस रॉन्ग साइड से तेज स्पीड में जा रही थी। इसी दौरान पैदल चल रहे रेस्टोरेंट संचालक दीपक पिता मुरली भाई (32) को कुचल दिया। इसके बाद एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराई, जो तिरछा हो गया।

छात्र ने बताया कि ड्राइवर नशे में धुत था। वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। बस का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट वैलिड हैं, जबकि इंश्योरेंस के बारे में साल 2015 से जानकारी अपडेट नहीं की गई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर रामेश्वर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।

School bus crushes two people in Indore, restaurant operator dies; Drunk driver hits from wrong side, indore, accident, kalluram news, school bus accident
हादसे में रेस्त्रां संचालक की मौत हो गई।

खुद बताई थी नशे में होने की बात

हादसे से करीब 5 मिनट पहले बस से उतरे 7वीं के स्टूडेंट ने बताया कि ‘बस स्कूल से 12.40 बजे निकली थी। इसमें 8 बच्चे थे। ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था। रास्ते में दो दोस्तों ने कंडक्टर से आपत्ति जताई। पूछा कि क्या ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा है? कंडक्टर ने मना कर दिया।

मेरा स्टॉप आने से 5 मिनट पहले ड्राइवर ने खुद इशारा करके बताया कि उसने पी रखी है। गाड़ी ओवर स्पीड थी। रोज ऐसा नहीं होता, आज ही हुआ।’

सुबह ही हुई थी कार्रवाई

मंगलवार सुबह ही इंदौर में आरटीओ टीम और पुलिस ने बसों की चेकिंग शुरू की थी। बीमा, फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, ड्राइवर-कंडक्टर वर्दी में हैं अथवा नहीं, जैसी जांच की गई थीं। इसी बीच यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *