Sunday, December 8, 2024
MPUtility

उज्जैन में सरदार पटेल-डॉ. अंबेडकर की मूर्तियां लगेंगी, दोनों पक्षों में बनी सहमति, मूर्ति तोड़ने के बाद हुआ था बवाल

Sardar Patel-Dr. in Ujjain. Statues of Ambedkar will be installed, agreement reached between both sides, there was ruckus after breaking the statue, ujjain, kalluram news
पाटीदार समाज और अजाक्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उज्जैन। उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति ट्रैक्टर से तोड़ने के बाद हुए बवाल में समझौता हो गया है। यहां सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर दोनों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। दोनों पक्षों की सहमति से निर्णय लिया गया है।

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी सचिन शर्मा की मौजूदगी में रविवार को प्रशासनिक संकुल भवन में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों की समन्वय बैठक हुई। दोनों पक्ष के लोगों ने दोनों प्रतिमाएं लगाने और आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात कही।

असल में माकड़ोन में गुरुवार को दो पक्षों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने के बाद विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी। फिर रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष भड़क गया।

इस दौरान पथराव हुआ और लाठियां चलीं। भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। गाड़ियों में आग लगा दी। पथराव भी किया गया। एसआई लालचंद शर्मा घायल हो गए। मामले में माकड़ोन टीआई भीम सिंह देवड़ा को निलंबित किया गया।

रात में असामाजिक तत्वों ने लगाई थी मूर्ति

माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है। भीम आर्मी यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहती थी, जबकि पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे थे। मामला पंचायत में विचाराधीन है। बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने इस जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों को इसका पता चला, तो वे सुबह जमा हो गए और ट्रैक्टर से मूर्ति गिरा दी।

दोनों पक्षों को बुलाया गया

बैठक में कलेक्टर ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को बात रखने के लिए कहा। दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया। साथ ही, दोनों पक्षों ने भविष्य में शांति और सामंजस्य बनाए रखने का आश्वासन दिया।

दोनाें की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी

बैठक में पाटीदार समाज माकड़ोन के अध्यक्ष किरण वडिया और अजाक्स के जिलाध्यक्ष डॉ. आरएल परमार भी मौजूद थे। निर्णय लिया गया कि सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर दोनों की मूर्तियां पुन: स्थापित की जाएंगी। सरदार पटेल की मूर्ति पुन: उसी जगह लगाई जाएगी। बस स्टैंड पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी लगेगी।

बैठक में एसपी शर्मा ने कहा कि भविष्य में जिम्मेदार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि पुलिस माकड़ोन में पेट्रोलिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *