रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को कुचलने की कोशिश की, धमकाया- ट्रैक्टर चढ़वाकर खत्म कर दूंगा
राजगढ़। राजगढ़ में रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ ट्रैक्टर चालक को पकड़ने पहुंचे थे। रेत माफिया ने अफसर को फोन कर धमकाया- स्पॉट पर ट्रैक्टर चढ़वाकर जान से खत्म कर दूंगा।
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। संडावता नायब तहसीलदार सुरेशसिंह ने बताया, दोपहर में सारंगपुर से कार्यालय जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते से जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर को रोककर पूछा कि कहां जा रहे हो। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड तेज की। हमारी चलती गाड़ी को कुचलने की कोशिश की। गाड़ी के कांच टूट गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर दयाखेड़ी की तरफ भाग गया।
थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि नायब तहसीलदार की शिकायत पर तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।
Sand mafia tried to crush Naib Tehsildar
पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़कर भागे आरोपी
नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया, ‘8 अगस्त को पवन भिलाला को रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पकड़ा था। उसके साथ नीरज भिलाला भी था। 16 अगस्त को भी पवन भिलाला रेत से भरा ट्रैक्टर ले जाता मिल गया।
पवन भिलाला जैसे ही भागा, मैंने लीमाचौहान पुलिस को सूचना देकर वाहन का पीछा किया। देखा तो ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में कीचड़ में फंसा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची। इतने में ट्रैक्टर चालक और उसका साथी भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर तेज गति से निकला, बच्चे बच गए।
Sand mafia tried to crush Naib Tehsildar
माफिया बोला- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
नायब तहसीलदार ने बताया कि गांव में लोगों से घटना के संबंध में बात कर रहे थे। इसी दौरान कॉल आया। कॉलर ने कहा- ‘खजुरिया घाटा से भगवान सिंह पाल बोल रहा हूं। क्या मेरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका है? 8 तारीख को भी दो ट्रैक्टर जब्त किए थे। क्या कर लिया था तुमने उस दिन। मेरे रेत भंडारण में 400 ट्रॉली का पंचनामा बनवाया, बस इतना ही न। मैंने वहां से पूरी रेत ही गायब करवा दी, जिसकी जानकारी सारंगपुर तहसीलदार को भी है। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ऊपर तक पहचान है। आगे से ऐसा किया तो स्पॉट पर ही ट्रैक्टर चढ़वा कर जान से खत्म कर दूंगा।’
रेत माफिया समेत तीन पर केस दर्ज
नायब तहसीलदार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लीमाचौहान थाने में खड़ा करवाया है। सारंगपुर एसडीएम को घटना की जानकारी देकर प्रतिवेदन भेजा गया है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Sand mafia tried to crush Naib Tehsildar