जैन मंदिर से चांदी की मूर्तियों से भरी तिजोरी चोरी, 5 ताले तोड़कर घुसे थे बदमाश
भोपाल। भोपाल में पार्श्वनाथ भगवान की 12 किलोग्राम वजनी चांदी की मूर्ति चोरी हो गई। बदमाश 5 ताले तोड़कर मंदिर में घुसे थे। वे चांदी के 50 छत्र और चांदी की मूर्तियों से भरी तिजोरी भी ले गए। आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति भी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 16 लाख है। वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सूखी सेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर की है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है।
दिगंबर जैन मंदिर सूखी सेवनिया की अहिंसा स्थली कॉलोनी में है। यह कॉलोनी रेलवे स्टेशन से नजदीक है। बुधवार सुबह पुलिस और FSL टीम ने जांच भी की। CCTV फुटेज में चोरों के चेहरे दिखे हैं। मंदिर के महामंत्री मुकेश जैन की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
बता दें कि भोपाल में पिछले तीन दिन में दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की ये दूसरी घटना है। इससे पहले, रविवार रात नीलबड़ में पंच बालयति दिगंबर जैन मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर बदमाशों ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति चुरा ली थी। अष्टधातु की करीब 7 इंच ऊंची इस मूर्ति का वजन 8 किलोग्राम है।
बाउंड्री वॉल की जाली काटकर कॉलोनी में घुसे
मुकेश जैन ने बताया कि अहिंसा स्थली कॉलोनी के चारों ओर बाउंड्रीवॉल है। चोरों ने पिछले हिस्से में बाउंड्री वॉल पर लगी जाली को कटर से काटा। इसके बाद मंदिर के मेन गेट पर लगे 5 ताले तोड़े।
CCTV फुटेज से पता चला है कि रात 2.28 बजे वे मंदिर में घुसे थ्ज्ञे। 12 किलो वजनी चांदी की मूर्ति, आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, 50 चांदी के छत्र, 8 आभामंडल चोरी कर लिए। एक लॉकर भी ले गए। इसमें चांदी की कई मूर्तियां रखी थीं।
कैश से भरी तिजोरी को उखाड़ने की कोशिश
चोरों ने कैश से भरी तिजोरी को उखाड़ने की कोशिश भी की। बाद में रात 2.44 बजे वे मंदिर से बाहर निकले। तीन बदमाश मंदिर में घुसे थे, जबकि बाहर निगरानी के लिए इनके दो साथियों के खड़े रहने का अनुमान है।