Monday, December 9, 2024
MPPolitics

सचिन पायलट बोले- BJP के लोग मंदिर-मस्जिद और मंगलसूत्र की बात करते हैं, उज्जैन में कहा- देश में बदलाव का माहौल

Sachin Pilot said- BJP people talk about temple-mosque and Mangalsutra, said in Ujjain- atmosphere of change in the country, Ujjain, Sachin Piolet, Loksabha Election 2024, Congress, Sachin Pilot's Meeting In Ujjain Today
उज्जैन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने चुनावी सभा की।

उज्जैन। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने यहां उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा- ‘देश में बदलाव का माहौल है। वही वादे और आश्वासन से लोग ऊब गए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा के नेताओं के भाषण में बौखलाहट और गुस्सा है। भाजपा नेताओं को ‘म-म’ शब्द का खेल करने का शौक है। ये सिर्फ मुसलमान-हिंदू की, मंदिर-मस्जिद की, मंगलसूत्र की बात करते हैं।’

इनको 400 सांसद क्यों चाहिए: पायलट

पायलट ने कहा, ‘सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए होते हैं। भाजपा को 400 सांसद क्यों चाहिए? कहीं न कहीं इनके जेहन में है, जो खुद इनके नेता बोलते हैं। आज मजबूरन भाजपा के शीर्ष नेताओं को खुले मंच से खंडन करना पड़ रहा है कि हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हम आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। आपको खंडन की नौबत ही क्यों पड़ी है? 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे, कभी उन्होंने बोला कि विपक्ष खत्म कर दूंगा।’

Sachin Pilot said- BJP people talk about temple-mosque and Mangalsutra, said in Ujjain- atmosphere of change in the country, Ujjain, Sachin Piolet, Loksabha Election 2024, Congress, Sachin Pilot's Meeting In Ujjain Today
पायलट की चुनावी सभा में कई लोग मौजूद रहे।

बाबा रामदेव ने 30 रु. कहा, पेट्रोल 100 रु./लीटर करा दिया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘नजारा बता रहा है कि वक्त बदलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए वादों को 10 साल हो गए, इन 10 साल में क्या हुआ? 17 सरकारें गिराईं, 500 विधायक खरीदे, 200 सांसद दल-बदल हुए। काला धन स्विस बैंक से आना था, 15-15 लाख इसी से मिलने थे, इसकी तो लिस्ट नहीं आई, लेकिन एसबीआई की लिस्ट आ गई।’

उन्होंने कहा, ‘बाबा रामदेव ने कहा था कि पेट्रोल 30 रु/लीटर करा दूंगा, 100 रु./लीटर करा दिया। मणिपुर में बहनों का वस्त्रहरण हो रहा है, पीएम मोदी ने ऐसा देश बना दिया है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं कराते।

पूर्व मंत्री यादव बोले- कमीशनखोर सरकार ने महाकाल को भी नहीं छोड़ा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा, ‘ दावे से कहता हूं कि महागठबंधन की सरकार हम बनाने जा रहे हैं। ये कमीशनखोरों की सरकार है। इन्होंने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा। रीवा से भाजपा के सांसद 30% कमीशन लेते हैं। रीवा सांसद ने 10 साल में 29 करोड़ रुपए कमीशन खाया है। हर काम का फिक्स रेट है।’

उज्जैन के शहीद पार्क में सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने नामांकन रैली निकाली। रैली संत बालीनाथ प्रतिमा चौराहा से शुरू हुई और संकुल भवन से पहले समाप्त हो गई। इसके बाद परमार ने नामांकन जमा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *