Friday, July 4, 2025
MPNation

टीम इंडिया की जीत के बाद पथराव, महू में दो गुटों ने गाड़ियां और दुकानें फूंकी; पुलिस ने लाठीचार्ज किया 

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy
उपद्रवियाें ने गाड़ियों में आग लगा दी।

इंदौर। महू में टीम इंडिया की जीत के बाद निकल रहे जुलूस में दो पक्षों में विवाद हो गया। लोगों ने तीन दुकानों और 12 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी। पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया। आंसूगैस के गोले भी छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आ सके। रात करीब डेढ़ बजे कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।

बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग बाइक से जूलूस निकाल रहे थे। जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy
उपद्रवियों ने 12 से ज्यादा बाइक और दो कारों को फूंक दिया।

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy

जब इस बात का पता उनके साथियों को लगा, तो पत्थर फेंकने लगे। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इधर, गुस्साए लोगों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में भी पथराव शुरू कर दिया। यहां घरों-दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे।

12 से ज्यादा बाइक और दो कार में लगाई आग

उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में बाहर खड़ी करीब 12 से ज्यादा बाइक में आग लगा दी। दो कार में तोड़फोड़ कर आग लगाई गई। उपद्रवियों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधे लाल के घर में आग लगाई। बतख मोहल्ले एक दुकान को आग के हवाले किया। मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई।

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy
उपद्रवियों ने दुकानों में भी तोडफोड़ की।

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy

300 से ज्यादा फोर्स तैनात

हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक क्षेत्र में लाठीचार्ज किया। पत्तीबाजार क्षेत्र में आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे बाद रात करीब 1 बजे स्थिति  सामान्य हो सकी। मौके पर 10 थानाे का करीब 300 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। आर्मी की आठ जवानों की टुकड़ी क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को भी बुलाया गया है।

इस विवाद में फिलहाल किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने किसी के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं किया है और न ही किसी को गिरफ्तार किया है।

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

Rukus In Mhow After Indian Team Won Trophy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *