भोपाल में रुद्रार्चना व शिव महापुराण का आयोजन, सोमवार को कलश यात्रा
भोपाल। भोपाल के अयाेध्या नगर स्थित महर्षि दशहरा मैदान में शिव महापुराण का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में सावन महीने के पहले दिन सोमवार सुबह 8 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण, असंख्यात कोटि रद्रार्चना व पूजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे राम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी।
Rudrarchana and Shiv Mahapuran organized in Bhopal
आयोजक अयोध्या नगर के क्षेत्रवासी हैं। पंडित रमाशंकर पुरोहित ने बताया कि शिव महापुराण का वाचन कथावाच आचार्य विष्णुकांत तिवारी कराएंगे। अर्चन व अभिषेक के बाद दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रोजाना 30 जुलाई तक शिव महापुराण की कथा होगी। शाम 4 बजे के बाद रोजाना पूजन व अभिषेक किया जाएगा।
31 जुलाई को कालसर्प दाेष शांति सुबह 10 बजे से कराई जाएगी। इसी दिन शिव महापुराण का पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
Rudrarchana and Shiv Mahapuran organized in Bhopal