इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय की सभा में हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता; एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
इंदौर। इंदौर -1 में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की सभा में हंगामा हो गया। यहां विजयवर्गीय के पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी। दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। करीब पांच तक हंगामा चला। मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय सभा में आधे घंटे बाद पहुंचे। सभा को संबोधित किया। कहा जा रहा है कि जो कार्यकर्ता आपस में भिड़े थे, वह नशे में धुत थे।