मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने के बाद बवाल, थाने का घेराव; आरोपियों के घर ढहाए
रतलाम। रतलाम के जावरा स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद बवाल हो गया। अलसुबह पुजारी मंदिर पहुंचे, तो लोगों व पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। पहले जावरा शहर बंद कराया। इसके बाद फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हल्के बल का प्रयोग भी किया गया।
हिंदू संगठन और लोग जावरा थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की। इस बीच, रतलाम में ही गोवंश से भरा ट्रक पलट गया। इसमें 26 गाेवंश में से 14 की मौत हो गई। हिंदू संगठनों को जब इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रक में आग लगा दी।
Ruckus after throwing cow’s head in the temple in Ratlam
दो आरोपी गिरफ्तार
एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दो संदिग्ध शाकिर और सलमान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के घर तोड़ दिए गए। हालात को देखते पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर, शहर काजी हाफिज भुरू भाईजान ने शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें न करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-
विधायक समेत 6 यात्रियों को जबलपुर लेकर पहुंचा पीएम श्री विमान
मंदिर का किया शुद्धिकरण, पुलिस तैनात
जावरा जागनाथ महादेव मंदिर में शुक्रवार शाम शुद्धिकरण कर सफाई की गई। शहर पूरी तरह से बंद है। लोग घरों के बाहर बैठे हैं। चौराहों पर पुलिस बल मौजूद है।
रतलाम एसपी बोले- दो लोगों पर केस दर्ज
एसपी राकेश खाखा ने बताया कि 13 और 14 जून की दरमियानी रात दो लोग करीब 2.41 बजे बाइक से जाते हैं। मंदिर परिसर में गोवंश का टुकड़ा डालकर लौट जाते हैं। इससे जनभावना को ठेस पहुंची है। मामले में धार्मिक भावनाओं का भड़काने का केस दर्ज किया गया है। जांच में अन्य कोई आरोपी भी संलिप्त होंगे, तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
अवैध खनन के आरोप में बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 3 पर FIR
Ruckus after throwing cow’s head in the temple in Ratlam