Sunday, December 8, 2024
MP

छिंदवाड़ा में 70 साल पुराने प्राइमरी स्कूल के भवन का छज्जा गिरा, कोई हताहत नहीं  

Roof of 70 year old primary school building collapses in Chhindwara, no casualties, Chhindwara, Kalluram News, Primary School, Accident
छिंदवाड़ा के प्राइमरी स्कूल में शनिवार सुबह हादसा हुआ।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में प्राइमरी स्कूल के एक कमरे का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसा चंदनगांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शनिवार सुबह हुआ। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई स्कूल में मौजूद नहीं था। इस कारण किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना का स्कूल की सामग्री क्षतिग्रस्त हुई है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे स्टाफ स्कूल पहुंचा। यहां माहौल देख दंग रह गए। प्राचार्य की सूचना पर पहुंची संकुल प्राचार्य ने तत्काल इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी। इसके बाद सभी बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल में शिफ्ट किया गया। इधर, सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गए।

अभिभावक पूजा विश्वकर्मा कहना है कि जब तक स्कूल का नया भवन नहीं बनेगा, तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। जिस कमरे के का छज्जा गिरा है, उससे दो कमरे लगे हैं। यदि यह हादसा स्कूल के समय होता, तो बड़ी घटना घट सकती थी।

घटना के बाद अभिभावक घबराए हुए हैं। अधिकांश अभिभावक बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए थे।

Roof of 70 year old primary school building collapses in Chhindwara, no casualties, Chhindwara, Kalluram News, Primary School, Accident
इसी स्कूल में हादसा हुआ था।

संकुल प्राचार्य शैली यादव ने बताया कि साल में 25 हजार का बजट मिलता है। जिसमें साल भर स्कूल के कामकाज निपटाने होते हैं। स्कूल भवन तकरीबन 70 साल से ज्यादा पुराना है। एक दर्जन से अधिक बार जिला शिक्षा अधिकारी समेत डीपीसी को आवेदन दे चुके हैं। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया है।

पांच साल में 12 से ज्यादा आवेदन

संकुल प्राचार्य शैली यादव ने बताया कि स्कूल 70 से 80 साल पुराना है। 2015 में स्कूल के कबेलू अलग कर टीन लगाए गए थे। बत से लेकर स्कूल में मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। स्कूल के अधिकांश बल्लियां खराब हो चुकी है। इसे लेकर तकरीबन एक दर्जन से अधिक बार अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। इसके बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

बच्चों को किया शिफ्ट

स्कूल के प्राचार्य एसएस सखवार ने बताया कि भवन के कमरे का छज्जा गिरने के बाद स्कूल के 95 बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। जब तक यहां भवन का सुधार कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक बच्चों उसी स्कूल में रहेंगे। अभिभावक गण डरे सहमे है। सभी को समझाया गया है। अभिभावक बच्चों को इस भवन में पढ़ने के लिए नहीं भेजना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *