भोपाल में विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, शराब कंपनी के मैनेजर को कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश
भोपाल। भोपाल में सांसद-विधायकों के अपार्टमेंट रचना टॉवर में बुधवार सुबह 12 लाख की लूट हो गई। यहां एक फ्लैट में बने शराब कंपनी के दफ्तर में दो बदमाशों ने घुसकर मैनेजर को कट्टा अड़ाया। फिर रुपयों से भरा बैग ले भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश कट्टा लेकर ले जाते दिखे हैं। वारदात सीनियर एमआईजी के फ्लैट नंबर 108 में हुई है। बताया जाता है कि यह फ्लैट संतोष साहू के नाम है। बताया जाता है कि संतोष कांग्रेस के पूर्व विधायक और लिकर किंग हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है।
Robbery of Rs 12 lakhs in broad daylight in the apartment of MLAs and MPs in Bhopal
कर्मचारी का नाम लेकर खुलवाया दरवाजा
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक रचना टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर नामी शराब कंपनी का दफ्तर है। सुबह करीब 8.30 बजे दो लोगों ने पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला, तो कंपनी कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता के नाम से आवाज लगाई।
63 साल के मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला। बदमाशों ने वीरेंद्र गुप्ता के बारे में पूछा। इस पर श्याम सुंदर ने दोनों को अंदर बैठा लिया।
पानी मांगा, फिर कट्टा अड़ाया
बदमाशों ने श्याम सुंदर से पीने के लिए पानी मांगा, तो वे किचन की तरफ बढ़े। उनके मुड़ते ही बदमाशों ने पीठ पर कट्टा अड़ा दिया। दफ्तर में रखे कैश के बारे में पूछा। जान से मारने की धमकी दी।
मैनेजर ने फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर पर रुपए रखे होने की बात कही। बदमाश उन्हें लेकर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे। यहां रुपयों से भरा बैग उठाया और भाग गए। यहां श्याम सुंदर को धक्का देकर भाग निकले।
Robbery of Rs 12 lakhs in broad daylight in the apartment of MLAs and MPs in Bhopal
तीन कर्मचारी फ्लैट में सोते रहे
पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त फ्लैट में मैनेजर श्याम सुंदर समेत चार कर्मचारी थे। श्याम सुंदर गेट खोलने के लिए कमरे में सो रहे दूसरे कर्मचारियों को बताए बिना चले गए थे। वारदात के दौरान तीनों कर्मचारी सोते रहे। श्याम सुंदर ने उन्हें जगाकर वारदात के बारे में बताया।
रोड मैप तैयार कर रही पुलिस
डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके गुजर वाले रास्तों का मैप तैयार किया जा रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
रचना टॉवर में 368 फ्लैट
रचना टॉवर का निर्माण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने विधायक-सांसदों के रहने के लिए किया था। इसमें 368 फ्लैट हैं। इनमें से 120 एचआईजी, 120 एमआईजी, 80 जूनियर एमआईजी और 20 एलआईजी और 28 EWS हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फ्लैट भी यहीं है। इसी बिल्डिंग में मंत्री विश्वास सारंग, प्रज्ञा ठाकुर, प्रद्युम्मन सिंह तोमर, तरुण भनोत, जयभान सिंह पवैया समेत भाजपा–कांग्रेस के कई विधायकों के भी फ्लैट हैं।
Robbery of Rs 12 lakhs in broad daylight in the apartment of MLAs and MPs in Bhopal