Tuesday, December 10, 2024
CRIMEMP

भोपाल में ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट, हेलमेट पहने दो बदमाशों ने दुकानदार को कट्‌टा अड़ाया, जेवर-नकदी लेकर भागे

Robbery broke out in a jewelery shop in Bhopal, two miscreants wearing helmets stabbed the shopkeeper, ran away with jewelery and cash, Bhopal. Kalluram News, Today Updates, Crime, Robbery In Bhopal
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

भोपाल। भोपाल में दो बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दुकानदार को कट्‌टा अड़ाया। इसके बाद चांदी की राखियां, जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात बागसेवनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10 की बजे है।

Robbery broke out in a jewelery shop in Bhopal

पुलिस के मुताबिक रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे। बदमाशों ने मनोज के सीने पर कट्‌टा अड़ा दिया। कहा- जो भी नकदी है, वह निकाल दो। इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकाल कर फरार हो गए।

Robbery broke out in a jewelery shop in Bhopal

चाकू से हमला भी किया।

एक बदमाश ने जाते समय मनोज के हाथ पर चाकू से हमला किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी भी देख रही है। इसी आधार पर लोकेशन भी तलाश रही है। आसपास के लोगों से भी पूछता फिलहाल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

Robbery broke out in a jewelery shop in Bhopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *