Monday, December 9, 2024
MPCRIME

पति-बेटे के सामने लुटेरों ने गर्भवती का उसी के दुपट्‌टे से गला घोंटा, जबलपुर में ​पत्थर मारकर रुकवाई कार; पति का सिर फोड़ा

Robbers strangled a pregnant woman with her own scarf in front of her husband and son, stopped the car by stoning her in Jabalpur; husband's head broken, Jabalpur, Kalluram News, Murder and Loot, Crime
आरोपियों ने पत्थर मारकर गाड़ी रोकी थी। इनसेट में मृतक रेशमा चौधरी।

जबलपुर। जबलपुर में शनिवार देर रात लुटेरों ने गर्भवती की उसी के दुपट्‌टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वह बोलेरो से अपने पति और डेढ़ साल के बेटे के साथ मायके जा रही थी। कुछ बदमाशों ने पत्थर मारकर गाड़ी रुकवाई। पत्थर मार कर पति का सिर भी फोड़ दिया। वह बेहोश हो गया।

लुटेरे महिला से मोबाइल, पर्स और गहने लेकर भाग गए। वारदात के बाद काफी देर तक दंपती का बेटा बिलखता रहा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह और माढ़ोताल थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। शहर की नाकाबंदी कराई गई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा फोड़ा, रुकते ही हमला

रेशमा चौधरी (28) का मायका मदर टेरेसा नगर में है। ससुराल बरेला इलाके के कजरवारा में है। पति शुभम चौधरी प्राइवेट जॉब करते हैं। वह शनिवार रात 11 बजे पति के साथ मायके जा रही थी। भोला नगर में बदमाश उनकी गाड़ी के सामने आ गए। पत्थर मारकर कार का शीशा फोड़ दिया। शुभम ने गाड़ी रोकी। बाहर निकले, तो बदमाशों ने घेरकर हमला कर दिया। शुभम वहीं बेहोश हो गए।

इसके बाद बदमाश रेशमा का मंगलसूत्र, झुमके, नेकलेस खींचने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा। दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला।

Robbers strangled a pregnant woman with her own scarf in front of her husband and son, stopped the car by stoning her in Jabalpur; husband's head broken, Jabalpur, Kalluram News, Murder and Loot, Crime
आरोपियाें ने पत्थर मारकर पति का सिर फोड़ दिया था।

गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाईं

करीब 20 मिनट बाद राहगीर वहां से गुजरे। उन्होंने शुभम को सड़क पर बेहोश पड़ा देखा। गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर रेशमा मृत पड़ी थी। डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था। सूचना पर माढ़ोताल थाने के टीआई विपिन ताम्रकार मौके पर पहुंचे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तीन टीमें गठित की हैं।

शुभम ने बताया कि ‘तीन साल पहले शादी हुई थी। रेशमा मायके आना चाहती थी, इसलिए शनिवार शाम 8 बजे घर से निकले। कंजरवारा से निकलने के बाद पाटबाबा मंदिर जाकर पूजा की। वहां से मदर टेरेसा नगर के लिए बढ़े। भोला नगर के पास ब्रिज के नीचे हमला हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *