Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

BJP विधायकों को दिया लोकसभा चुनाव का रोडमैप; विधायक दल की बैठक में पूर्व CM शिवराज नहीं हुए शामिल

भोपाल। भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई। इसमें विकसित भारत यात्रा का प्रजेंटेशन हुआ। साथ ही, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अगले 5 महीने का रोडमैप भी दिया गया।

बैठक के बाद जबलपुर पश्चिम से विधायक राकेश सिंह ने कहा- पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में विधायकों की भूमिका पर चर्चा हुई है।

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान नहीं हुए शामिल

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हुए। वे बुधवार को ही विधानसभा सत्र के बाद अमरकंटक रवाना हो गए। दो दिन तक शिवराज सिंह परिवार के साथ अमरकंटक में ही रहेंगे।

ये विधायक बैठक में हुए शामिल 

बैठक में शामिल होने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, विधायक भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, राकेश सिंह, प्रीतम लोधी, सुरेंद्र पटवा, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश धुर्वे, बिसाहुलाल सिंह, प्रभुराम चौधरी, हरदीप सिंह डंग, जजपाल सिंह जज्जी, कुंवर सिंह टेकाम, नीरज सिंह समेत अन्य विधायक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *