Sunday, July 27, 2025
MP

रिंकू सुमन बने श्रीमाली समाज के अध्यक्ष, 8 वोट से जीते

Rinku Suman became the president of Shrimali society, won by 8 votes
रिंकू सुमन को माली समाज का अध्यक्ष चुना गया।

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले के सिरोंज में माली समाज के अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया हुई। इसमें युवा रिंकू सुमन ने आठ वोट से जीत दर्ज की है। चुनाव प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी सचिन शर्मा एडवोकेट ने करवाई। इस बार केके माली पूर्व माली समाज अध्यक्ष रहे। इस बार चुनाव में केके माली को 29 वोट मिले। वहीं, रिंकू सुमन को 37 वोट मिले। समाज के लोगों व मित्रों ने माली समाज का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में संजय सुमन, सचिन सुमन, विनोद सुमन, महेन्द्र सुमन, मनोज सुमन, राहुल सुमन टोरी, प्रदीप सुमन कटली, राहुल सुमन हाजीपुर, रिंकी सुमन हाजीपुर, किशन सुमन, शालू सुमन, संस्कार सुमन हैं।

Rinku Suman became the president of Shrimali society

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *