Saturday, December 7, 2024
MPCRIME

जबलपुर में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 5 हत्याएं और 20 से ज्यादा केस दर्ज 

Reward of Rs 25 thousand arrested in Jabalpur, 5 murders and more than 20 cases registered, Jabalpur, Crime, Police Action, Kalluram News
पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वाजिद खान (जबलपुर।) कटनी पुलिस ने कई साल से फरार बदमाश को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पर 5 हत्याओं समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

कटनी में कोतवाली में दर्ज अपहरण कर हत्या के बाद शव जलाने के मामले में किस्सू फरार था।

कोतवाली पुलिस के अनुसार साल 1985 में थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का अपहरण किया गया था। उसकी हत्या कर लाश चूना भट्टी में जला दिया गया था। मामले में कोतवाली थाने में आरोपी किस्सू तिवारी के खिलाफ अपहरण हत्या व साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया गया।

Reward of Rs 25 thousand arrested in Jabalpur

इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को साल 2015 में गिरफ्तार किया था। साल 2022 में उसे जमानत पर रिहा किया गया था। इसके बाद से वह फरार था। कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट भी जारी किया था।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *