Monday, December 9, 2024
MPPoliticsUtility

MP की 29 लोकसभा सीटों के नतीजे आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग  

Results of 29 Lok Sabha seats of MP today, counting will start at 8 am, Kalluram News, Today Updates, Loksabha Election Vote Counting, Today Loksabha Seats Counting, MP Loksabha 29 Seats Counting
लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सीहोर में पूर्व सीएम ने पूजन किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग आज यानी मंगलवार को होगी। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।

काउंटिंग शुरू होने के आधे घंटे बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे के तस्वीर साफ हो जाएगी।

बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि 27 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे पहले नतीजे खरगोन और सबसे देर से भोपाल सीट के आएंगे। कारण- खरगाने में सबसे कम 5 और भोपाल में सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी हैं। 

Results of 29 Lok Sabha seats of MP today

7 बजे से काउंटिंग स्थल पर मिलेगा प्रवेश

मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे का समय तय किया है। 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। थ्री लेयर सिक्योरिटी जांच के बाद ही मतगणना एजेंट, काउंटिंग के लिए तैनात कर्मचारी और अन्य अधिकारी काउंटिंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। बिना पास के काउंटिंग स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।

3 से 4 बजे तक साफ होगी स्थिति

चुनाव आयोग के मुताबिक- रुझान दोपहर बाद तीन से चार बजे तक स्पष्ट हो जाएंगे। ऐसा कोई समय तय नहीं है कि स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम कितने बजे निकाली जाएगी, लेकिन यह तय है कि 8 बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना कक्ष में पहुंच जानी चाहिए।

Results of 29 Lok Sabha seats of MP today

पहले पोस्टल बैलेट, फिर ईवीएम के वोटों की काउंटिंग

पोस्टल बैलेट की मतगणना के 30 मिनट बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना किसी भी राउंड की ईवीएम की मतगणना में जारी रह सकती है। ईवीएम की काउंटिंग पूरी होने के बाद वीवीपैट पर्ची की गणना होगी। पहले पोस्टल बैलेट की गणना रिटर्निंग अधिकारी द्वारा टेबल पर की जाएगी। बाद में ईवीएम से हुई मतगणना अन्य टेबल पर होगी। हर मतगणना टेबल पर एक राउंड की काउंटिंग समाप्त होने के बाद दूसरी ईवीएम लाई जाएगी।

हर राउंड के बाद मतों की घोषणा

हर राउंड की गणना फाइनल होने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। प्रेक्षकों की मौजूदगी में यहां हर राउंड के बाद सभी प्रत्याशियों को मिलने वाले मतों की जानकारी लाउड स्पीकर के जरिए दी जाएगी। इसकी कापी भी प्रत्याशी को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रारूप में हर राउंड की गणना के साथ प्रत्याशियों को मिले कुल मत भी बताए जाएंगे।

29 सीटों पर 4 चरण में हुए थे चुनाव

  • पहला चरण- 19 अप्रैल को 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद।
  • तीसरा चरण- 7 मई को 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, बैतूल, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़।
  • चौथा चरण- 13 मई को 8 सीटों पर देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *