छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कॉलेज संचालक से मांगी एक लाख की रिश्वत, 25 हजार लेते पकड़ाए
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में राजा रघुनाथ शाह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मेघराज निनामा को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। कार्रवाई सोमवार दोपहर जबलपुर लोकायुक्त ने की है। रजिस्ट्रार ने कॉलेज संचालक अनुराग कुशवाह से कॉलेज चलाने के लिए एक लाख रुपए मांगे थे। हालांकि निजी मुचलके पर रजिस्ट्रार काे रिहा कर दिया गया।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक सिवनी रोड स्थित एसएस कॉलेज के संचालक अनुराग कुशवाहा ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मेघराज निनामा कॉलेज चलाने के नाम पर एक लाख रुपए मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई
रजिस्ट्रार ने कॉलेज संचालक को रुपए देने के लिए सोमवार दोपहर कॉलेज कार्यालय बुलाया। जैसे ही, अनुराग शाह ने रजिस्ट्रार को रुपए दिए, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।
कार्रवाई में जबलपुर लोकायुक्त की डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर कमल और इंस्पेक्टर भूपेंद्र दीवान समेत अन्य आरक्षक मौजूद थे।