Friday, November 15, 2024
MPUtility

जबलपुर में मनाई जाएगी रविदास जयंती, 24 फरवरी को अंबेडकर चौक से निकलेगी शोभायात्रा

Ravidas Jayanti will be celebrated in Jabalpur, procession will start from Ambedkar Chowk on 24th February, Jabalpur, Ravidas Jayant, Kalluram News
गुरुवार को समाज के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जबलपुर। जबलपुर मे संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर 24 फरवरी को को चल समारोह निकाला जाएगा। रविवादास महाराज की 647वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जबलपुर में विभिन्न क्षेत्रों में 100 से ज्यादा जगह रविदास जी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

गुरुवार को समाज के एनसी कुरील, एडवोकेट अरविंद चौधरी समेत अन्य लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बताया गया कि  चल समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में रखी मूर्तियाें की झांकी निकाली जाएगी। डॉ. अंबेडकर चौक पर दोपहर 1 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए ग्वारीघाट पहुंचेगी। यहां भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 6 बजे से कार्यक्रम भी होगा। मुख्य अतिथि डॉ. हरfशरण शास्त्री राष्ट्रीय धर्माचार रविदासिया धर्म संगठन गोरखपुर होंगे।

कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील एड. एनसी कुरील, टीकाराम रवि, लखनलाल चौधरी, एड. अरविंद चौधरी, सेठ बालकिशन चौधरी, यमेश चौधरी, बाबूलाल चौधरी, डॉ. मनी चौधरी, आरडी चौधरी, सोनीलाल चौधरी राधेलाल रैदास हंसनाथ चौधरी, आशीष अहिरवार, दिनेश चौधरी, राधेश्याम सतनामी, मुन्ना मास्टर, मुन्नीलाल अहिरवार, दुर्गा प्रसाद चौधरी मुन्नालाल चौधरी, एड, प्रहलाद चौधरी, एड. रूपनारायण चौधरी, एड. संतोष चौधरी एड. तरुण नोटिलाम, दिलीपचंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *