Friday, November 15, 2024
MPPolitics

रविशंकर प्रसाद ने कमलनाथ से पूछा- सनातन धर्म की अभद्र टिप्पणी पर चुप क्यों?; कांग्रेस में कुर्ता फाड़ होली 

छिंदवाड़ा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर कमलनाथ और राहुल गांधी चुप क्यों हैं?

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, तो कांग्रेस के नेता में मोहब्बत पैदा करेंगे। मैं बिहार से आता हूं। बिहार में लालू जी कुर्ता फाड़ होली खेलते थे,  लेकिन मप्र राजनीति में कुर्ता फाड़ हमने पहली बार सुना है।

कमलनाथ के जिले में नहीं दिखी राहुल गांधी की फोटो

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा आया, तो देखा कि यहां के कांग्रेस के पोस्ट में राहुल गांधी की फोटो नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह कांग्रेस का आंतरिक मैटर है। इस पर राहुल गांधी क्यों कुछ नहीं बोलते? उन्होंने नकुलनाथ के शपथ ग्रहण वाले बयान को लेकर भी निशाना साधा। प्रसाद ने कहा कि सांसद नकुलनाथ ने तो शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर दी। यहां कांग्रेस का हाई कमान कहां गायब हो गया? मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन कहां है?

नहीं लगाया उद्योग, नहीं खुलवाई यूनिवर्सिटी?

रवि शंकर प्रसाद ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि उनके देश में इतने शैक्षणिक संस्थान हैं, इतनी औद्योगिक इकाई हैं। आज तक उन्होंने छिंदवाड़ा में कोई भी बड़ा शैक्षणिक संस्थान क्यों नहीं खुलवाया?

स्टालिन और खड़गे के बेटे के बयान पर क्यों चुप

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि I.N.D.I.A. के सदस्यों द्वारा सनातन धर्म का जो अपमान किया जा रहा है, उसे लेकर वह चुप क्यों हैं? तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के बेटे स्टालिन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बेटे ने सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया?

मनमोहन सिंह 5 से 6 बार, मोदी जी 38 बार आए मध्य प्रदेश

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तो वह 5 से 6 बार मध्य प्रदेश आए थे, लेकिन मोदी जी 38 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं। सावरकर को राहुल गांधी भूल गए हैं। अब उन्हें किसी ने जातिगत जनगणना की चिट्ठी पकड़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *