Sunday, July 27, 2025
MPNation

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘ओये इंदौरी’ पर रेप केस, युवती ने की शिकायत- लिव-इन में रख शादी का झांसा दिया 

इंदाैर। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रॉबिन जिंदल पर युवती ने इंदौर के एमआईजी थाने में रेप केस दर्ज कराया है। रॉबिन कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori नाम से पोस्ट करते हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

35 साल की युवती ने शिकायत की है। युवती का कहना है कि रॉबिन से इंदौर में जान-पहचान हुई थी। नेहरू नगर में उसे किराये का फ्लैट दिलाकर लिव-इन में रखा। शादी करने का वादा करते हुए कई बार संबंध बनाए। फिर शादी से मना कर दिया।

एमआईजी पुलिस के मुताबिक रॉबिन जिंदल पुत्र मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप के मामले में केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि इंस्टाग्राम पर रॉबिन के 7.4 मिलियन फॉलोअर हैं। इसके साथ ही youtube पर 8 मिलियन फॉलोअर हैं।

कुछ दिन पहले साथी इन्फ्लुएंसर से की सगाई 

कुछ दिन पहले रॉबिन ने साथी इन्फ्लुएंसर से इंदौर के बड़े होटल के सगाई की। सोशल मीडिया के साथी समेत कई लोग शामिल हुए। इसे रॉबिन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया था।

रेप की खबर पढ़ने के बाद कमेंट्स की बाढ़

रेप केस की खबर पढ़ने के बाद कई फॉलोअर ने रॉबिन की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा- जस्ट अभी खबर पढ़कर यहां आई हूं। कहां बैठे हो छुप के।

दूसरे यूजर ने लिखा- पुलिस आपकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *