भारत भवन में रंग महिमा समारोह 13 मई से, NSD की प्रस्तुतियां होंगी
भोपाल। भोपाल के भारत भवन की ओर से रंग महिमा समारोह का आयोजन 13 से 16 मई तक किया जाएगा। चार दिवसीय समारोह में नाट्य प्रस्तुतियां और रंग संवाद होगा। पहले दिन रामगोपाल बजाज के निर्देशन में सुप्रसिद्ध नाटक अंधा युग की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन वैचारिक सत्र होगा, जिसका विषय रंगमंच की समकालीनता और उसके स्वप्न है। लोकेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में आलोक चटर्जी, शशि प्रभा तिवारी और संगम पांडेय विषय पर वक्तव्य देंगे। इसी दिन शाम को नाटक माई री मैं का से कहूं की प्रस्तुति अजय कुमार के निर्देशन में होगी।
वहीं, 15 मई को तीसरे दिन रीता गांगुली के निर्देशन में अभिज्ञान शाकुंतलम का मंचन होगा। यह तीनों प्रस्तुतियां रंगमंडल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली द्वारा दी जाएंगी। समारोह के अंतिम दिन 16 मई को हेमा सिंह के निर्देशन में वीर अभिमन्यु की प्रस्तुति मप्र नाट्य विद्यालय के कलाकार देंगे। चारों नाट्य प्रस्तुतियां शाम सात बजे से आरंभ होंगी।
नृत्य कार्यशाला शुरू
भारत भवन में भरतनाट्यम पर केंद्रित नृत्य कार्यशाला का आयोजन 6 से दस मई तक किया जा रहा है। कार्यशाला में विशेषज्ञ गीता चंद्रन के साथ सहयोगी के रूप में व्यंकटेश्वरन, सैम्या नारायण, मनोहर बालचंद्रन और बृजमोहन प्रतिभागियों को नृत्य की बारीकियां सिखाएंगे। अनूप जोशी बंटी के संयोजन में कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम छह से आठ बजे तक चलेगी।