Friday, November 15, 2024
MPPolitics

राजनाथ सिंह बोले- लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे, खंडवा में कहा- इसके लिए जरूरी संशोधन कराएंगे

Rajnath Singh said - Lok Sabha and Assembly elections will be held simultaneously, said in Khandwa - necessary amendments will be made for this, Khandwa, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Today Updates, BJP, Politics
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करने खंडवा पहुंचे थे।

खंडवा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘विधानसभा और लोकसभा के अलग-अलग चुनाव का सिलसिला अब बंद होना चाहिए। 5 साल में एक बार में एक साथ ये चुनाव होने चाहिए। यह भाजपा का संकल्प है।’

रक्षा मंत्री भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी सभा को संबाधित करने खंडवा के पुनासा पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस बार का जो चुनाव होगा, उसमें लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे। इसके लिए जो भी संशोधन करने की आवश्यकता होगी, हम करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इस बार के लोकसभा चुनाव में करिश्मा हो गया। गुजरात के सूरत में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत गया। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी हमारी भाजपा का समर्थन करने के लिए तैयार हो गए। कांग्रेस के लोग इसे कहते हैं कि ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आजाद भारत में 20 बार कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। तब लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा नहीं हुआ था।’

कांग्रेस डूबती नैया में छेद

कांग्रेस एक डूबती हुई जहाज है। इस जहाज की तली में छेद हो चुका है। महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए। अब हमारे देश की जनता कांग्रेस को पूरी तरह से समाप्त कर देने पर आमादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *