MP में तीन दिन बारिश-आंधी का अलर्ट, जबलपुर-मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा में गिरे ओले; नर्मदापुरम में तेज बारिश
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को कई जिलों में बारिश और ओले गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे ठंड भी बढ़ गई।
रविवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, उमरिया, मंडला, अनूपपुर, सिवनी और बालाघाट में बारिश हुई है। जबलपुर में बरगी तहसील के सोहड़ गांव में ओले गिरे। सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि हुई। रात में छिंदवाड़ा में भी ओले गिरे और जमकर बारिश हुई। वहीं, ओलों की वजह से मंडला में कारों के कांच भी फूट गए। छिंदवाड़ा में भी रात को ओलीवृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। जबलपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में आंधी चल सकती है, जो फसलों को नुकसान पहुंचाएगी। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने फसलों के नुकसान का सर्वे करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए हैं।
IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि दक्षिणी गुजरात के आसपास साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन गुजर रही है। ये दोनों अभी भी एक्टिव है। वहीं, दक्षिणी-पूर्वी हवाएं प्रदेश में बारिश ला रही हैं। इससे कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले तीन दिन बादल, बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। 14 फरवरी से फिर तेज ठंड का दौर शुरू होगा।
आज ऐसा रहेगा मौसम
- सोमवार को भी तेज हवाओं का असर रहेगा। सिवनी, जबलपुर, मंडला, शहडोल और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।
- नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, सिंगरौली में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, रायसेन, बैतूल, दमोह में भी हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
- 13 फरवरी को सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
फसलें बर्बाद, किसान संघ ने की मुआवजे की मांग
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण मसूर, मटर और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पटेल ने बताया कि मटर, चना व गेहूं की फसल फूल पर थी, पर अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं। तेज पानी हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। सरकार फसलों की क्षति का सर्वे करने करवाकर मुआवजा दे।