Friday, November 15, 2024
MP

छिंदवाड़ा में बारिश, घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, अगले पांच दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Rain, dense fog and severe cold in Chhindwara, weather will remain like this for the next five days, chhindwara, kalluram news, weather updates, today mausam
शनिवार को ठंड के मारे लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में मौसम ने अचानक करवट ली। यहां शुक्रवार देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जो सुबह तक चलता रहा। बारिश के कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घना कोहरा छाया रहा। जगह-जगह लोग अलाव के पास बैठे रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो यह बारिश फसलों के लिए अमृत है। हालांकि सब्जियों की फसल के लिए नुकसानदायक है। रात से सुबह तक 24 मिली बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया।

बता दें कि बीती रात करीब 2 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो सुबह तक जारी रही। सुबह 9 बजे से रिमझिम बारिश होते रही।

बारिश ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया। शहर की सड़कें सूनी रहीं। ग्रामीण क्षेत्रो में कोहरा छाया रहा। हालांकि दोपहर के कुछ देर के लिए हल्की धूप खिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *