Tuesday, December 10, 2024
MP

जबलपुर, नर्मदापुरम, गुना, सागर समेत 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, बड़वानी में छाई धुंध; छिंदवाड़ा में गिरा पानी

भोपाल। आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में बारिश जारी है। छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह से रुक-रुक पानी गिर रहा है। पिछले 24 घंटे में सागर में सबसे ज्यादा 2.53 इंच पानी गिरा। गुना-रतलाम में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

शनिवार को जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अरब सागर के ऊपर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे सिस्टम एक्टिव रहेगा।

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

पिछले 24 घंटे में गुना में 1.84, रतलाम में 1.61, मंडला में 1.46, जबलपुर में 1.29, रीवा में 1.15 इंच पानी गिरा है।

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे 

  • हैवी रेन का अलर्ट: विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर में बारिश हो सकती है।
  • हल्की से तेज बारिश: भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
Rain alert in 24 districts including Jabalpur, Narmadapuram, Guna, Sagar, fog in Barwani; Water fell in Chhindwara, weather updates, mausam news, barish updates,  barwani dhundh
सागर के देवरी महाकाली वार्ड में सुखचेन नदी के ऊपर बना पुल तेज बारिश में ढह गया। सागर जिले में पिछले 24 घंटे में 2.53 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

अब तक 8% ज्यादा बारिश

प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले अबकी बार 8% बारिश ज्यादा हो गई है। अब तक एवरेज 8.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक 7.5 इंच बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा निवाड़ी, भिंड, नीमच, नरसिंहपुर जिले में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *