राहुल गांधी ने कहा- मंत्री तोमर के बेटे पर मोदी-ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं?: बोले- PM का रिमोट कंट्रोल अडाणी के हाथ में
सतना/बड़वानी। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। उन्होंने सतना और बड़वानी में चुनावी सभा को संबोधित की। सबसे पहले सतना में चुनावी सभा की। इसके बाद बड़वानी के राजपुर में राहुल ने कहा, मंत्री तोमर के बेटे का 100 करोड़ की डील का वीडियो सामने आने के बाद मोदी और ईडी ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
इससे पहले, सतना में राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी का रिमोट कंट्रोल अडाणी के हाथ में है। मोदी और शिवराज ने हमारी सरकार चोरी की। क्योंकि वो जानते हैं कि कांग्रेस सरकार अडाणी के लिए काम नहीं करेगी। जैसे ही, मप्र में कांग्रेस सरकार आएगी, सबसे पहला कदम जातीय जनगणना कराएंगे। केंद्र में आते ही नेशनल जातीय जनगणना कराएंगे।
बड़वानी में राहुल गांधी ने क्या कहा-
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। बीजेपी के नेता आदिवासी युवक पर पेशाब करते हैं। बीजेपी नेता को जानवर पर पेशाब करते देखा है? जानवर के साथ भी ऐसा सलूक नहीं होता, जैसा ये आदिवासी से करते हैं।
आदिवासियों से बीजेपी के नेता कहते हैं, हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ना। ये चाहते हैं कि इनके बच्चे इंग्लिश पढ़ें, लेकिन आदिवासी नहीं। जब आप देश के बाहर जाओगे, तो इंग्लिश काम आएगी, लेकिन बीजेपी के नेता नहीं चाहते कि आपके सपने पूरे हों।
सतना में क्या कहा-
राहुल ने सतना में कहा कि आपने PM मोदी को कभी दो दिन में एक ही सूट में देखा है क्या? मेरी सफेद शर्ट तो चलती है। मोदी 2 करोड़ का सूट पहनते हैं। उनके कपड़े रोज नए और लाखों के होते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं देश में सिर्फ एक जाति है, गरीब। ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं हैं। मैंने जाति जनगणना की बात कर दी, इनके दिमाग से जाति की बात ही गायब हो गई।
मोदी-चौहान कहते हैं कि MP में ओबीसी की सरकार चल रही है। सरकार तो अफसर चलाते हैं। बच्चे भी अफसर बनना चाहते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि सरकार एमएलए नहीं चलाते।
उन्होंने कहा कि रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं, छोटे व्यापारी देते हैं, इसलिए मोदी ने जीएसटी लगा दिया। ये जीएसटी गरीब जनता देती है। इस पैसे से अडाणी अमेरिका, जापान और दुबई में घर खरीदते हैं।
राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश की नींव को बीजेपी ने उखाड़ फेंक दिया। नींव किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, छोटे दुकानदार और मध्यम व्यापार चलाने वाले हैं। बीजेपी ने 20 साल में इन्हें खत्म कर दिया।