Monday, December 15, 2025
MPNationPolitics

राहुल गांधी बोले- वोट चोरी को SIR से कवर कर रहे मोदी, पचमढ़ी में जंगल सफारी की

Rahul Gandhi said – Modi is covering up vote theft with SIR
राहुल गांधी शनिवार को पचमढ़ी पहुंचे थे।

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा- हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई। हर आठ में से एक वोट चोरी किया गया। ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही हुआ है। हमारे पास सबूत हैं, जो हम धीरे–धीरे दिखाएंगे।

राहुल ने कहा- मुख्य मुद्दा वोट चोरी है, जिसे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से कवर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर लोकतंत्र का नुकसान कर रहे हैं।

Rahul Gandhi said – Modi is covering up vote theft with SIR

राहुल गांधी पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने आए हैं। रविवार सुबह राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जंगल सफारी की। उन्होंने सुबह रविशंकर भवन  सतपुड़ा टाइगर से रिजर्व के पनारपानी गेट तक 10 किलोमीटर अपनी गाड़ी में सफर किया। फिर खुली जीप में पनारपानी और बारासेल तक घूमे। सुबह करीब 9 बजे वापस रविशंकर भवन आकर पार्टी पदाधिकारियों से बात की। यहां से गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां मौजूद बच्चों से भी मिले।

Rahul Gandhi said – Modi is covering up vote theft with SIR

Rahul Gandhi said – Modi is covering up vote theft with SIR
राहुल गांधी ने जंगल सफारी भी की।

राहुल गांधी ने लगाए 10 पुशअप्स

इससे पहले, शनिवार को राहुल गांधी ने पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था। राहुल देर से पहुंचे तो ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड सचिन राव ने कहा- हमारे यहां नियम है कि प्रशिक्षण में जो देर से आए, उसे पनिशमेंट मिलता है।

इस पर राहुल ने पूछा- मुझे क्या करना होगा? तो सचिन राव ने कहा- आपको 10 पुशअप्स लगाने होंगे। फिर राहुल गांधी ने पुशअप्स लगाए। उनके साथ जिलाध्यक्षों ने भी पुशअप्स लगाए। करीब ढाई घंटे के सत्र में राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के साथ खुले माहौल में लर्न-बाय-फन के अंदाज में चर्चा की थी।

Rahul Gandhi said – Modi is covering up vote theft with SIR

जिलाध्यक्ष बोले- पहली बार पार्टी के मुखिया ने हाल पूछा

राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के पत्नी-बच्चों से बारी–बारी से चर्चा की। हर परिवार के साथ अलग ग्रुप फोटो सेशन कराया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, फ्यूचर टारगेट के बारे में पूछा।

एक जिला अध्यक्ष ने कहा- पहली बार ऐसा लग रहा है कि हम किसी राजनीतिक ट्रेनिंग में नहीं, बल्कि परिवार के बीच मिलने आए हैं। अब तक ऐसा होता था कि सिर्फ हम ही नेताओं से मिलते थे। सिर्फ काम की बात होती थी। पहली बार परिवार का हालचाल हमारी पार्टी का मुखिया मिलकर पूछ रहा है।

Rahul Gandhi said – Modi is covering up vote theft with SIR

राहुल बोले– कोई मार रहा है, तो उसे गले लगाइए

राहुल गांधी सत्र में करीब 45 मिनट के संबोधन के बाद जुजुत्सु की ड्रेस पहनकर ट्रेनिंग हॉल में पहुंचे। राहुल ने जुजुत्सु का अभ्यास करके जिला अध्यक्षों को सिखाया कि अगर कोई आदमी आपको मार रहा है, तो उसकी तरफ ध्यान मत दीजिए। उसे गले लगाइए। आपकी पकड़ जमीन पर इतनी मजबूत होनी चाहिए कि आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करने वाले का प्रयास असफल हो जाए।

राहुल ने 4-4 जिला अध्यक्षों को बुलाकर बताया कि कैसे अपने पैर जमीन पर मजबूत करें। राहुल ने कहा- सुपर पावर बनने की जंग में अमेरिका और चीन के बीच भारत कठपुतली बन रहा है। अमेरिका में राष्ट्रपति नहीं, सेना पावरफुल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *