Friday, November 15, 2024
MPPolitics

राहुल गांधी बोले-महालक्ष्मी योजना से महिलाओं को लखपति बनाएंगे, हर महीने 8500 रुपए देंगे; भिंड में कहा- 6 महीने में 30 लाख सरकारी पद भरेंगे 

Rahul Gandhi said - Mahalakshmi scheme will make women millionaires, will give them Rs 8500 every month; Said in Bhind – 30 lakh government posts will be filled in 6 months, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Today U[dates, Politics, Congress News
भिंड में राहुल गांधी ने चुनावी सभा काे संबोधित किया।
भिंड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हाथ में संविधान लेकर कहा- आजादी के बाद किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है, इस किताब के कारण मिला है। अब पीएम मोदी, अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि वो चुनाव जीतकर  इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे।

राहुल गांधी मंगलवार ने भिंड के एमजेएस मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। भिंड-दतिया सीट पर कांग्रेस ने यहां फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है।  उनका मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी संध्या राय से होगा। यहां पिछले 35 साल से भाजपा का कब्जा है। यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

30 लाख सरकारी पद खाली, हम 6 महीने में भर देंगे

राहुल गांधी ने कहा- देश में 30 सरकारी लाख पद खाली पड़े हैं। हम 6 महीने में आपके हवाले कर देंगे। सेना में युवा जाते हैं। सबसे ज्यादा भिंड से। मोदी जी ने दो तरह के जवान बना दिए। एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी। दूसरा जिसे ये नहीं मिलेंगे। एक को जवान दूसरे को अग्निवीर कहते हैं।

आप सोचिए, दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो। एक से कह रहे हो आपको कुछ हुआ, तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे। और दूसरे जवान से कह रहे हैं, आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी। शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। मोदी जी ने सेना का अपमान किया है।

Rahul Gandhi said - Mahalakshmi scheme will make women millionaires, will give them Rs 8500 every month; Said in Bhind – 30 lakh government posts will be filled in 6 months, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Today U[dates, Politics, Congress News
राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महिलाओं को लखपति बनाने की महालक्ष्मी योजना आएगी

हमने मनरेगा लागू की तो मीडिया ने कहा, गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं। मोदी जी अरबपतियों को पैसा देते हैं, तो कहते हैं विकास हो रहा है। जितना उन्होंने 10 साल में उनको दिया, हम आपको देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने की योजना।

मीडिया मेरी बात नहीं दिखाएगा: राहुल

मीडिया किसानों और महंगाई की बात क्यों नहीं करती। गरीबों की बात नहीं करती। कहीं नहीं है। मैंने इनको आपका मित्र कहा, लेकिन ये आपके मित्र नहीं हैं। 24 घंटे मोदी जी का चेहरा दिखेगा। मैं आपसे बात करूंगा, मीडिया नहीं दिखाएगा।

मोदी अगर 22-25 अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ाें लखपति बना सकती है।

45 साल में सबसे ज्यादा महंगाई 

दो-तीन अरबपतियों को सारा धन दिया जाता है। रेलवे देखो अडाणी, सोलर पावर देखो अडाणी। किसान जानता है। हमारे जेब से पैसा निकालने की कोशिश हो रही है। मोदी कहते हैं आतंकवादी है। ये हालत है देश की। नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की। आज हिंदुस्तान में 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हर युवा ये बात जानता है। सबसे ज्यादा महंगाई आज है।

राम मंदिर के उद्घाटन में एक किसान नहीं था: राहुल

22 लोग हैं, बीजेपी के मित्र। नरेंद्र मोदी से मिलते हैं। राम मंदिर के उद्घाटन में सारे वहां बैठे थे। आपने वहां किसी गरीब को देखा। वहां हजारों करोड़ वाले लोग थे। वहां, बॉलीवुड वाले थे, क्रिकेट टीम थी मगर एक किसान नहीं दिखा।

संसद का उद्घाटन हुआ। आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाया ही नहीं जाता। उनसे कहा जाता है न तुम संसद के उद्घाटन में आओगे, न राम मंदिर के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *