Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

भिंड में BJP कैंडिडेट संध्या राय का जताया विरोध, लोग बोले- आपने कुछ किया हो तो बताओ

Protest against BJP candidate Sandhya Rai in Bhind, people said - tell me if you have done something, Kalluram News, Sandhya Rai, Viral Video, Bhind, Loksabha Election 2024
सांसद और भाजपा प्रत्याशी संध्या राय लोगों से बात करते दिख रही हैं।

भिंड। भाजपा सांसद और भिंड-दतिया लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट संध्या राय को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मामला महाशिवरात्रि का है। संध्या मेहगांव के वनखंडेश्वर महादेव पर पूजा – अर्चना करने पहुंची थीं। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इसका वीडियो अब सामने आया है।

मेहगांव पहुंचीं संध्या राय से लोगों ने कहा, ‘आपने मेहगांव क्षेत्र के लिए कुछ किया हो तो बताओ। एक साल में आप कहीं भी आईं हो तो बताओ, जनता भभक (भड़ास) निकाल रही है, बुरा मत मानना।’ 

VIDEO में लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लोगों के पास भागीरथ (पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद) नहीं गए थे, तो वे दोबारा नहीं आ पाए। आपको 5 साल मौका दिया। आपने 5 साल में मेहगांव क्षेत्र के लिए क्या किया? बताइए। यहां के लोगों ने आपका साथ दिया था। आपने लोगों का साथ नहीं दिया है। एक साल के अंदर मेहगांव क्षेत्र में किसी के भी घर आप गई हों, तो बताइए।

हालांकि सांसद ने भी सफाई में बहुत कुछ कहा, लेकिन लोग नाराजगी जताते रहे। लोगों‎ ने वनखंडेश्वर मंदिर के जीर्णाेंद्धार‎ के लिए भी राशि की मांग की। ‎सांसद ने कहा कि अब तो ‎कुछ नहीं हो सकता। चुनाव के ‎बाद मंदिर के लिए कुछ करेंगे।‎

कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के दूसरे दिन वीडियो आया

वीडियो 8 मार्च का बताया जा रहा है। मंगलवार को आई कांग्रेस की पहली सूची में भिंड – दतिया लोकसभा से फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा गया है। इसके दूसरे ही दिन वीडियो सामने आया है। बता दें, फूल सिंह बरैया का मेहगांव विधानसभा से पुराना नाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *