Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

प्रियंका गांधी बोलीं- वादा भूली तो मुझे भी सबक सिखाना, कहा- सिंधिया ने पीठ में छुरा घोंपा, मोदी ने गद्दारों को पार्टी में लिया

दतिया/सीधी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहीं। उन्होंने यहां पहले दतिया और फिर सीधी में चुनावी सभा को संबोधित किया। दतिया में प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला।

सीधी में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वोट धर्म के नहीं, काम के आधार पर दो। नहीं तो नेता अहंकारी हो जाता है। कल अगर मैंने विकास नहीं कराया, मैं वादे भूल गई तो मुझे भी सबक सिखाना। सबक सिखाना आपका दायित्व है।’

मंच से उन्होंने प्रदेश में खाद की समस्या भी उठाई। कहा- ‘मध्यप्रदेश में किसानों को यूरिया देने से चुनाव आयोग ने मना कर दिया है, क्योंकि मोदी जी ने उसमें अपना फोटो चिपका दिया।’ प्रियंका तय समय 3 बजे की जगह 4.17 बजे सीधी पहुंचीं। देरी से आने पर उन्होंने माफी मांगी। चूंकि, प्रचार के लिए उन्हें शाम 4.30 बजे तक की अनुमति थी, इसीलिए 13 मिनट ही संबोधित किया।

इससे पहले प्रियंका ने दतिया की चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। इन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों से विश्वासघात किया। आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा। PM मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्‌ठा कर पार्टी में ले लिया।’

Priyanka Gandhi said - If I forget my promise, then teach me a lesson, said - Scindia stabbed him in the back, Modi took traitors in the party, MP news, kalluram news, Mp election 2023, Election 2023. priyanka gandhi, sidhi, datiya, congress election sabha
प्रियंका की सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मोदी पर बनाएंगे पिक्चर, नाम रखेंगे ‘मेरे नाम’

प्रियंका ने कहा कि मोदी जी का पूछिए ही मत। उनका क्या कहना। देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा में परेशान रहते हैं। कहते हैं कि मुझे इतनी गालियां दीं। रोते रहते हैं। जैसे ‘तेरे नाम’ में सलमान खान रोए। PM के लिए पिक्चर बना देते हैं। नाम रखेंगे ‘मेरे नाम’।

प्रियंका ने कहा कि हमारे सिंधिया जी कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह…। हम UP में काम कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को उन्हें महाराज-महाराज कहना पड़ता था। सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। आपकी चुनी हुई सरकार गिरा दी।

सीएम शिवराज को बताया एक्टर

प्रियंका ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध महान अभिनेता शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा जी एक्टिंग में अमिताभ बच्चन के भी कान काट लें। लेकिन, काम की बात होती है, तो असरानी का रोल पकड़ लेते हैं।

प्रियंका ने कहा कि गृहमंत्री (नरोत्तम मिश्रा) दिन भर पिक्चर देखते रहते हैं। कौन-क्या पहना है, इन्हें बड़ी चिंता रहती है। आपकी चिंता नहीं है। गृहमंत्री का काम कानून को लागू कराना है। ये यहां के गुंडे, माफिया की सुरक्षा और संरक्षण कर रहे हैं।

भाजपा जनता को बेवकूफ बना रही

प्रियंका गांधी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की घोषणा दो महीने पहले क्यों की गई? BJP घोषणाएं ये समझकर करती है कि हम जनता को बेवकूफ बना सकते हैं। साढ़े तीन साल में 21 रोजगार ही दिए। रोजगार देंगे भी कहां से? मोदी जी ने सारी बड़ी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को दे दीं।

नेताओं की आदत खराब मत करो, सुधारो

प्रिंयका ने कहा कि धर्म के नाम पर जो वोट लेने आता है, उसके मन में बैठ गया है कि मैं जनता के लिए एक काम नहीं करूं, लेकिन मुझे धड़ाधड़ धर्म और जाति के नाम पर वोट मिल जाएंगे। आप बच्चों को सुधारते हो, नेताओं को क्यों नहीं सुधार रहे। उनकी आदत खराब मत करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *