Friday, November 15, 2024
CRIMEMP

उज्जैन में महाकाल मंदिर में पुजारी ने कर्मचारी को मारे थप्पड़, व्हीलचेयर पैर से टकराने पर भड़का

Priest slaps employee at Mahakal temple in Ujjain, gets angry when wheelchair hits his leg, ujjain, mahakal temple, kalluram news, rukus in mahakal temple
महाकाल मंदिर में हुई पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारी ने सुरक्षा कंपनी के कर्मचारी को जमकर थप्पड़ मारे। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। घटना मंगलवार की है।

वीडियो में दिख रहा है कि सुबह मंदिर में केएसएस कंपनी का कर्मचारी भगवान जयपाले व्हीलचेयर से दिव्यांग श्रद्धालु को दर्शन कराने ले जा रहा था।

मंदिर के अंदर सहायक पुजारी मंगेश गुरु खड़े थे। इसी दौरान व्हीलचेयर मंगेश गुरु के पैर से टकरा गई। इसी बात पर पुजारी नाराज हो गए। उन्होंने भगवान जयपाले को एक के बाद एक लगातार तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए।

पुजारी के इस व्यवहार से व्हीलचेयर पर बैठा श्रद्धालु भी घबरा गया।

लिखित शिकायत नहीं मिली

मामले में मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने बताया कि कर्मचारी की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी। ये भी बताया गया है कि कर्मचारी और सहायक पुजारी के बीच समझौता हो गया है।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बंगले की सुरक्षा करने वाली केएसएस कंपनी पर महाकाल मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *