Friday, October 31, 2025
MPCRIME

कटनी में थाने में पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो घायल; पांच लोगों पर FIR

Policemen were chased and beaten at the police station in Katni
दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कटनी। कटनी के बाकल थाने पर बुधवार देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बदमाशाें ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा–दौड़ाकर पीटा। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। हमलावर एक युवक के साथ मारपीट के बाद भड़के हुए थे। फिलहाल, बाकल में पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को कुणाल सिंह राजपूत ने मारपीट का केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि असीम खान और आमिल खान उसे जबरन ले गए। बेरहमी से पीटा। सिगरेट से दागा। मोबाइल छीनने की कोशिश की। वह किसी तरह बचकर भाग आया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Policemen were chased and beaten at the police station in Katni

Policemen were chased and beaten at the police station in Katni
कटनी के बाकल थाने के सामने पहुंचकर रात को लोगों ने प्रदर्शन किया था।

करणी सेना का आरोप- पुलिस ने कमजोर धाराएं लगाईं

मामले में करणी सेना ने पुलिस पर हल्की धाराएं लगाने का आरोप लगाया। थाने के सामने प्रदर्शन भी किया था। संगठन पदाधिकारियों का कहना था कि पुलिस ने जानबूझकर मारपीट का कमजोर केस दर्ज किया है। करणी सेना का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जाए।

बुधवार रात करणी सेना के सदस्य इसी मांग को लेकर बाकल थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को बर्खास्त करने की मांग की। नारेबाजी भी की। इसके बाद बस स्टैंड पर चक्काजाम किया।

सूचना पर एडिशनल एसपी संतोष कुमार डहेरिया पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया।

Policemen were chased and beaten at the police station in Katni

दोबारा थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मारपीट 

प्रदर्शन खत्म होने के कुछ देर बाद रात करीब 10 बजे प्रदर्शनकारियों का समूह दोबारा थाने पहुंचा। यहां पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए मारपीट करने लगे। इसमें हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार शुक्ला और कॉन्स्टेबल अवधेश मिश्रा घायल हो गए। हेड कॉन्स्टेबल शुक्ला को कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Policemen were chased and beaten at the police station in Katni
घायल पुलिसकर्मी को टांगा-टोली करके ले जाना पड़ा।

कुणाल से मारपीट की वजह प्रेम प्रसंग

पता चला है कि कुणाल से मारपीट की वजह प्रेम प्रसंग है। घटना के दिन असीम खान ने कुणाल को खेत से लौटते वक्त रोककर पूछा था कि तुम चचेरी बहन से क्यों बात करते हो? उसकी फोटो क्यों रखी है?

आमिल खान ने कुणाल से कहा कि अपना मोबाइल दो। कुणाल ने मोबाइल नहीं दिया, तब उससे मारपीट की गई।

Policemen were chased and beaten at the police station in Katni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *