पुलिस वैन ने साइकिल सवार 12वीं की छात्रा को रौंदा, मौत; वैन समेत पुलिसकर्मी फरार
शिवपुरी। शिवपुरी में पुलिस वैन ने साइकिल सवार 12वीं की छात्रा को रौंदा दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस वैन मौके से फरार हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुराने ट्रैफिक थाने पर की है।
होटल पीएस के पास की रहने वाली सरस्वती यादव (17) 12वीं में पढ़ती थी। सरस्वती यादव सुबह करीब 9 बजे राजेश्वरी रोड स्थित कोचिंग सेंटर से साइकिल से घर लौट रही थी। पुराने यातायात थाने के पास से गुजरते समय तेज रफ्तार पुलिस वैन ने उसे टक्कर मार दी। छात्रा ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस वैन के ड्राइवर ने वाहन लेकर फरार हो गया।
एसपी ने पुष्टि की, बोले- दुखद घटना
शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने हादसे को दुखद जताया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मी परेड ग्राउंड से वैन से लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुखद घटना घटित हुई।