लोकसभा चुनाव और त्योहार पर पुलिस अर्ल्ट, जबलपुर में निकाला फ्लैग मार्च
जबलपुर। लोकसभा चुनाव और त्योहार को लेकर जबलपुर पुलिस अलर्ट है। सोमवार रात पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा- चुनाव शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया जाए। इसके लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसके तहत चलते फ्लैग मार्च निकाला गया।
उन्होंने कहा- रमजान और होली पर्व में लोग सुरक्षित महसूस करें। शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं और कानून व्यवस्था बनाए रखें। हालांकि इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों और गुंडा बदमाशों को भी चेतावनी दे दी।
इन रास्तों से निकला फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च की शुरुआत कंट्रोल रूम से हुई। जो घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाना से होते हुए बड़ा फुआरा, कमानिया, कोतवाली, मिलोनीगंज, घोड़ा नक्कास होकर हनुमानताल पहुंची। हनुमानताल थाने पर समापन हुआ। इस दौरान एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस के सैकड़ों जवान मौजूद रहे।