रतलाम में महिला जज को भेजा ‘जहर’; लेटर में लिखा- न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर सुसाइड कर लूंगा
रतलाम। रतलाम में महिला जज को लिफाफा भेजा गया है। इसमें एक पुड़िया में रखा कुछ पदार्थ और लेटर है। लेटर में लिखा है कि ‘न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर सुसाइड कर लूंगा।’ पुलिस ने लिफाफा भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुड़िया भी जांच के लिए लैब भेज दी है।
रतलाम जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपने काम में व्यस्त थीं। इसी दौरान कोर्ट में रजिस्टर्ड डाक से लिफाफा पंहुचा। न्यायाधीश ने लिफाफा खोला, तो इसमें एक लेटर और एक पुड़िया थी। पत्र में लिखा था कि ‘यदि न्याय नहीं मिला, तो मैं जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगा।’ बताया जा रहा है कि पुड़िया में जहरीला पदार्थ है। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने इसकी सूचना तुरंत जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। इस पर जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार की कोर्ट में पंहुचे।
पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पंहुच गए। पुलिस ने कथित जहर की पुड़िया और पत्र को जब्त कर लिया है। लिफाफा भेजने वाले की शिनाख्त दशरथ शर्मा निवासी रिंगनीया (थाना नामली) के रूप में हुई है।
पुड़िया को जांच के लिए भेजा
एएसपी राकेश खाका ने बताया कि पुड़िया में जहरीला पदार्थ है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा। पुड़िया को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। क्योंकि जिस शख्स ने यह हरकत की है, उसने पिता और भाइयों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवा रखा है। बताया जाता है कि यह केस मुग्धा कुमार की कोर्ट में ही लंबित है। इसी प्रकरण में जल्द न्याय की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुका है।