नौकरी के लिए बनाया PMO का फर्जी सिफारिशी लैटर, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रधानमंत्री कार्यालय का सिफारिशी फर्जी लैटर बनाकर नौकरी पाने वाले को पकड़ा है। आरोपी ने उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर ऑफिस में डाक भी दे दी थी। हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि विजय नगर के रहने वाले राहुल पस्तोर ने अक्टूबर 2023 में शिकायत की थी। बताया- अज्ञात व्यक्ति ने अवंतिका गैस लिमिटेड कम्पनी में नौकरी के लिए PMO के नाम का सिफारिशी लैटर भेजा गया है। पत्र में दीपक अवस्थी नाम के शख्स को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी पर रखने के लिए सिफारिश की गई थी। यह अवतिंका एजेंसी में नौकरी लगाने के नाम से तैयार किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को दीपक अवस्थी (35) निवासी ब्रहम नगर कॉलोनी सीपरी बाजार झांसी (उ.प्र) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया- उसने यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर फर्जी लैटर तैयार किया। ऐसा उसने अवंतिका गैस लिमिटेड में खुद की नौकरी लगवाने के लिए किया था। आरोपी ने लैटर अवंतिका एजेंसी के डायरेक्टर के नाम दिया। फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।