विधायक समेत 6 यात्रियों को जबलपुर लेकर पहुंचा पीएम श्री विमान, वाॅटर कैनन से किया स्वागत

जबलपुर (वाजिद खान)। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत गुरुवार को मध्यप्रदेश में हो गई है। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल-सिंगरौली वाया जबलपुर की शुरुआत की। गुरुवार को जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर एयर टैक्सी का स्वागत वॉटर कैनन से पानी की बौछार छोड़कर किया गया। यह विमान पहली बार पायलट, को-पायलट के अलावा छह यात्रियों को लेकर जबलपुर पहुंची।
यात्रियों में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह भी शामिल रहे। जबलपुर में कुछ देर रुकने के बाद फ्लाइट रीवा के लिए रवाना हो गई, जिसे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबलपुर से चार यात्रियों को लेकर एयर टैक्सी रीवा के लिए रवाना हुई।
PM Shri Viman reached Jabalpur carrying 6 passengers including MLA
जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लाइट का वाटर कैनन से स्वागत किया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक संतोष बरकड़े, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु एवं नीरज सिंह, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें….
इंदौर में बीटेक स्टूडेंट फंदे पर झूली

विधायक संतोष बरकड़े ने बताया कि मध्यमवर्गीय परिवार वालों का जो सपना हवाई यात्रा का था, वो भी पूरा हो रहा है। एयर टैक्सी चलने से न सिर्फ लोगों को अब अधिक से अधिक सुविधा मिलेगी, बल्कि समय की बचत भी होगी। विधायक ने बताया कि शुरुआत में भी अभी आठ बड़े शहरों को जोड़ा गया है। आगे और भी शहरों को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का लाभ मिलेगा। 32 शहर सेवा से जुड़ेंगे।
PM Shri Viman reached Jabalpur carrying 6 passengers including MLA
पहले दिन फुल रहीं 12 उड़ानें, 72 यात्रियों ने किया सफर
पीएम श्री पर्यटन सेवा के पहले दिन भोपाल से जबलपुर, जबलपुर से रीवा, रीवा से सिंगरौली, सिंगरौली से रीवा, रीवा से जबलपुर, भोपाल से रीवा, जबलपुर से सिंगरौली, सिंगरौली से भोपाल समेत कुल 12 फ्लाइट रही। 6 सीटर एयर क्राफ्ट में कुल 72 यात्रियों ने सफर किया। पहले दिन सभी उड़ानें फुल रही।
यह भी पढ़ें….
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, स्वास्थ्य विभाग में 46,491 पदों पर होगी भर्ती
Pingback: When the grandson ran away with the girl the grandfather was killed in Bhind
Pingback: Ruckus after throwing cow's head in the temple in Ratlam
Pingback: Anger erupted over incomplete housing in Bhopal