Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

PM हरदा में बोले- इस बार मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं; सागर में कहा- कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है

PM said in Harda - I and Shivraj worked together in the organization, we have to take him to Delhi; Said in Sagar- Congress wants to give reservation on the basis of religion, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Harda, PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदा में चुनावी सभा को संबोधित किया।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने हरदा और सागर में चुनावी सभा को संबोधित किया। भोपाल में पीएम रोड शो करेंगे।

हरदा में पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। मेरे लिए नहीं, आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। देश के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कुछ मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे मांगता हूं। आपका आशीर्वाद।’

इससे पहले, सागर में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है।’

पीएम मोदी ने बड़तूमा में चुनावी सभा में कहा, ‘कांग्रेस OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है। कांग्रेस ने OBC से उनका हक छीन लिया है। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है। संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है। बाबा साहेब का घोर अपमान किया है।’

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया

मोदी ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है। इसके लिए गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है। मुसलमान की जातियों को ओबीसी कोटे में डाल दिया। कांग्रेस ने इन सबको ओबीसी में डालकर ओबीसी को जो हक मिलता था, उसका बड़ा हिस्सा छीन लिया।

PM said in Harda - I and Shivraj worked together in the organization, we have to take him to Delhi; Said in Sagar- Congress wants to give reservation on the basis of religion, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Harda, PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सागर में सभा को संबोधित किया।

कांग्रेस को दलित संत का मंदिर बर्दाश्त नहीं

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया। उन्हें मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी दिक्कत है। कांग्रेस ने सागर में बन रहे महान दलित संत रविदास के मंदिर का भी विरोध किया। ऐसी सोच वाली कांग्रेस को एमपी से दूर रखने में ही भलाई है।

कांग्रेस विरासत पर टैक्स लगाने जा रही

मोदी ने कहा- कांग्रेस का हिडन एजेंडा बाहर आया है। कांग्रेस इन हेरिटेंस टैक्स लेगी। आपके पूर्वजों ने जो संपत्ति बचाई जो आपको मिली है। अब कांग्रेस कहती है कि आप अपनी संतानों को वो संपत्ति नहीं दे सकते। करीब-करीब आधी संपत्ति कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो कानूनन लूट लेगी।

कांग्रेस का खेल बंद करने 400 पार सीटें 

मोदी ने कहा- ये मुझसे सवाल पूछते है, 400 पार क्यों? मैं जवाब देता हूं। आप जो राज्यों में हथकंडे अपना रहे हो। दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण चोरी करने का खेल खेल रहे हो। आपके ये खेल बंद करने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए। मुझे दलित, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी है।

विकास तभी आया, जब कांग्रेस गई, बीजेपी आई

पीएम मोदी ने कहा- देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है। ये मध्यप्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। विकास तब होता है, जब सही नीतियां हो, सही विजन हो, इसलिए देश हो या मध्यप्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *