27 जून को MP के दौरे पर पीएम मोदी, पहले धार फिर भोपाल आएंगे, 22 को अमित शाह, 30 जून को जेपी नड्डा
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में पांच महीने हैं। इसी के मद्देनजर इसी महीने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
27 जून को पीएम पहले धार जाएंगे, फिर भोपाल आएंगे। भोपाल में वे जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री रोड शो भी कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन में होंगे। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक विशेष महा जनसंपर्क अभियान चला रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 24 जून को मध्यप्रदेश में होंगे। वे आदिवासी समाज द्वारा गोंड रानी वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने सतना आएंगे।
भोपाल में रोड शो भी कर सकते हैं PM
BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री देशभर के 10 लाख बूथों को डिजिटली संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में ऐसे 64,100 बूथ हैं। हर बूथ पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। हमने मध्यप्रदेश को डिजिटल बूथ बनाने का अभियान लिया था। मध्यप्रदेश ने इसमें ऐतिहासिक काम किया था। MP के 38 लाख कार्यकर्ता डिजिटली एनरोल्ड हैं। वे इस डिजिटल रैली में शामिल होंगे।
27 जून को प्रधानमंत्री का धारम में कार्यक्रम होगा। यहां वे ‘सिकल सेल एनीमिया के जागरूकता कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। इसके बाद वे भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। PM के रोड शो के लिए भी अनुमति मांगी है। शर्मा ने कहा कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम और दो-तीन जगहाें के बारे में विचार कर रहे हैं। जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
जबलपुर-भोपाल-इंदौर के बीच नई वंदे भारत
प्रधानमंत्री जबलपुर से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन जबलपुर से वाया भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से तीन बड़े शहर इस हाईस्पीड ट्रेन के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे। कम समय में इन शहरों के बीच यात्रा की जा सकेगी। संभवत: रानी कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
अखिलेश यादव का 24 जून को सतना में
24 जून को बड़ादेव मंदिर, बरौधा (जिला सतना) में कार्यक्रम होगा। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे। समाजवादी जनजाति प्रकोष्ठ के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष व्यास गोंड के साथ आदिवासी गोंड समाज के प्रतिनिधि मंडल ने यादव से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया।