रतलाम में 60 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौत, 20 घायल; ब्रेक फेल होने से हादसा
रतलाम। रतलाम में शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है। हादसा पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। घटना रावटी-धोलावाड़ के बीच सुबह 9 बजे हुई।
10 घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। बाकी 10 मामूली को रावटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
मजदूरी करने रतलाम जा रहे थे
सभी मजदूर रावटी थाना क्षेत्र (सैलाना राजस्व तहसील क्षेत्र) धोलावाड़ के पास खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत रहने वाले हैं। पिकअप में सवार होकर 50 से ज्यादा लोग फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ीकला गांव व धोलावाड़ डैम के पास घाट चढ़ते समय पिकअप के ब्रेक फेल हो गए। अचानक गाड़ी रिवर्स होकर खाई में पलट गई।
Pickup Fell Into 60 Feet Deep Ditch and 3 People Dead In Ratlam
आसपास के लोगों ने घायलों को निकाला। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पांच एम्बुलेंस की मदद से घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल और रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
इनकी मौत हुई
लीला बाई पति गौतम, नानीबाई पति बिजली मीठा निवासी जुनवानिया व अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दूपाड़ा है। एक दो लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि तीसरी महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
Pickup Fell Into 60 Feet Deep Ditch and 3 People Dead In Ratlam