मन्नत पूरी होने पर बेटे को नोटों से तौला, 10-10 रुपए के नोट के 10 लाख से ज्यादा दान किए
उज्जैन। उज्जैन में एक शख्स ने अपने बेटे को नोटों की गडि्डयों से तौला। तौल कांटे पर एक तरफ थैलियाें में 10-10 रुपए की एक हजार से ज्यादा गडि्डयां और दूसरी तरफ 83 किलो का बेटा बैठा। तौल के बाद कुल 10 लाख 7 हजार रुपए को मंदिर के लिए दान कर दिया गया।
मामला जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर में गुरुवार का है। वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
Person Weighed With 10-10 rupees Notes On Fulfillment Of The Wish In Ujjain
चार साल पहले मांगी थी मन्नत
बड़नगर के रहने वाले पेशे से किसान चतुर्भुज जाट ने चार साल पहले 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए मंगलनाथ पथ स्थित श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी। इसमें तय किया था कि मन्नत पूरी होती है, तो बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे। हालांकि चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में तो नहीं बताया, यह जरूर कहा कि मन्नत पूरी हो गई है।
तौल के बाद मंदिर को किए दान
गुरुवार को तेजाजी दशमी के दिन उन्होंने बेटे को नोटों की गडि्डयों में तौलना तय किया। इससे पहले 10-10 के नोटों की एक हजार से ज्यादा गडि्डयां इकट्ठा कीं। मंदिर में बड़ा तराजू भी मंगवाया गया। एक तरफ बेटे वीरेंद्र जाट को बैठाया गया, जबकि दूसरी तरफ थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे। वीरेंद्र के वजन के बराबर करीब एक हजार सात गडि्डयां रखी गई थीं। गिनने पर यह राशि 10 लाख 7 हजार नोट हुई। इसके बाद इन रुपयों को तेजाजी मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया गया।
Person Weighed With 10-10 rupees Notes On Fulfillment Of The Wish In Ujjain