सागर में धारदार हथियार से युवक की हत्या, खून से लथपथ शव घर में मिला
बंडा (सागर) (गजेंद्र लोधी)। सागर के बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौदा में युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार-रविवार की दरमियानी रात खून से लथपथ शव मिला है। युवक के सिर पर धारदार हथियार के निशान हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बंडा SDOP शिखा सोनी ने बताया कि पिपरिया चौदा गांव में शिवराज लोधी अकेला था। उसकी पत्नी मालती लोधी गांव में भजन संध्या में गई थी। देर रात वह लौटी, तो खून से लथपथ पति को देखा। कमरे में भी खून फैला पड़ा था।
Person Murderd In Sagar
चीख सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसडीओपी समेत थाना प्रभारी नसीर फारुखी और अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। जांच के लिए एफएसएल टीम ने भी जांच की।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। एसडीओपी शिखा सोनी के बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है।
Person Murderd In Sagar