Tuesday, July 8, 2025
CG

राजनांदगांव में मंदिर के त्रिशूल से पिता की हत्या, शराब पीने को मना किया तो बेटे ने किए कई वार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में युवक ने पिता की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी। बुजुर्ग ने बेटे को शराब पीने के लिए मना किया था। जब बुजुर्ग ने उसे समझाया, तब आरोपी ने मंदिर से त्रिशूल निकालकर बुजुर्ग की जान ले ली। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

ग्राम हीरापुर निवासी दुखू राम (61) खेती किसानी करता था। उसका बेटा खेमलाल वर्मा (35) महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले खेमलाल घर आया था। खेमलाल शराब पीने का आदी है। नासिक से आने के बाद वह शराब पीकर घर आता था। कई बार घर में विवाद कर चुका है।

रविवार रात दुखू राम गांव के शीतला मंदिर के पास बैठा था। इसी दौरान वहां खेमलाल आ गया। यहां आकर नशे में धुत होकर विवाद शुरू कर दिया। ये देखकर दुखू राम ने उसे समझाया। यही बात सुनकर आरोपी नाराज हो गया।

लोगों ने रोका, पर नहीं रुका

इसके बाद आरोपी मंदिर के अंदर गया और त्रिशूल लेकर आ गया। फिर उसने पिता को त्रिशूल घोंप दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने आरोपी को रोकने का प्रयास किया था।

उधर, किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी। डायल 112 की टीम पहुंची। शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *