30 हजार सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस, करना होगा ये काम
ब्यूरो रिपोर्ट। आमतौर पर ज्यादातर लोग सामान्य सैलरी वाले होते हैं। इनकी कमाई 30 हजार रुपए प्रति महीने से भी कम होती है। वे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में ही लगे रहते हैं। ऐसे में करोड़पति बनने का सपना उनके लिए दूर की कौढ़ी ही होता है, लेकिन हम आपको ऐसी स्कीम बता रहे हैं, जो इतनी सैलरी वाले को भी करोड़पति बना सकती है।
वैसे, अमीर बनाना हर शख्स की ख्वाहिश होती है। इसके लिए हर कोई मेहनत भी करता है। जानकारी के अभाव में लोग कमाई तो करते हैं, लेकिन वह कमाई के हिस्से को ऐसी जगह इन्वेस्ट नहीं कर पाते, जहां से वह करोड़पति बन पाएं।
कई लोगों में धारणा हो जाती है कि वेतन के अलावा और उनके आय का दूसरा स्त्रोत नहीं है। ऐसे में वह करोड़पति तो कभी नहीं बन सकते। वह नौकरी के जरिए केवल जरूरतें पूरा करने की कोशिश करते हैं। अगर नौकरी पेशा लोग भी सही तरीके से पैसे का उपयोग करें, तो वह भी करोड़पति बन सकते हैं।
धनवान होने का आसान तरीका है बचत। हालांकि युवाओं को बचत के बारे में कम ही बताया जाता है। अगर युवा समझदार हो और समय से पहले बचत की आदत डाल ले, तो अमीर बन सकता है। जानकार मानते हैं कि यदि 25 साल के युवा को बचत की आदत लग जाए, तो वह अमीर बन सकता है। वह 25 साल के उम्र से शुरू कर 25 साल के निवेश से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है।
मतलब, 50 साल की उम्र में उस युवा के पास इतनी संपत्ति होगी कि वह रिटायरमेंट प्लान कर लेगा। जानकार बताते हैं कि यदि आपकी कमाई 30 हजार रुपए महीने भी हो, तो भी आपको 50-30-20 का फॉर्मूला अमीर बना सकता है। मतलब है कि आपको सैलरी के आधे में परिवार चलाना है। 30 प्रतिशत को लग्जरी सुविधाओं पर खर्च करना है। बाकी का 20 प्रतिशत बचत करना है।
यानी आपको आवश्यकताओं के लिए कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा ही इस्तेमाल करना है। वहीं, कोई भी सैलेरी के30 प्रतिशत हिस्से से अन्य आवश्यकताएं जो उसके ऐशो-आराम के संसाधन हैं, उसकी पूर्ति कर सकता है। वहीं, अगर निवेश प्लानर से बात करें, तो 20 प्रतिशत हिस्से को स्टॉक्स, सेविंग फंड, एफडी, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश कर सकता है। इस निवेश को मल्टीपल टाइम्स जारी रखना है। यह फंड को कई गुणा और बढ़ा देगा। ऐसे में अभी लंबे समय तक के लिए अगर म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए, तो वह अच्छा रिटर्न देता है। ऐसे में यह छोटा सा निवेश हर महीने का आपको 25 साल में करोड़पति बना देगा।