Tuesday, July 8, 2025
CG

छत्तीसगढ़ में हत्या के आरोपियों से बदला लेने थाने में घुसे लाेग, जवानों ने चलाई लाठियां

धमतरी। छत्तीसगढ़ की धमतरी में शुक्रवार को हुई युवक की हत्या मामले में लोग उग्र हो गए। युवक के परिजनों और मोहल्ले वालों ने थाने पर हंगामा किया। दरअसल, पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को भी पकड़ा है। इसके बाद आरोपी से बदला लेने की नीयत से भीड़ थाने पहुंच गई। कहने लगे- इन हत्यारों को हमारे हवाले कर दो।

पुलिस ने उन्हें समझाया, तो वे नारेबाजी करने लगे। पुलिस से बदसलूकी की गई। फिर भी जवान उन्हें समझाते रहे। जब लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो इनकी थाना परिसर में लात-घूंसें और लाठी से जमकर पिटाई की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

किसी से पैसे लेने गया था युवक

21 अप्रैल को योगेश नेताम (25) अपने दो दोस्तों के साथ कारगिल चौक में यहां किसी से पैसा लेने गया था। वहां से रात के वक्त वह लौट रहा था। इस दौरान संजय बाइक के टायर में हवा डलवाने के लिए डिकेश ऑटो सेंटर में रुका था, तभी पांच आरोपी गणेश राजपूत, भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू मौके पर पहुंच गए।

गाली देने के बाद शुरू हुआ झगड़ा

यहां पहुंचते ही गणेश राजपूत और साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने संजय नेताम को चाकू घोंप दिया। संजय पेशे से ऑटो ड्राइवर था।

रंजिश के चलते मारा था चाकू

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। इसका खुलासा सोमवार को किया गया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में संजय की हत्या करनी की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *